AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

वीडियो: गुजरात दंगे की सीडी हुई लीक, आरोपी बाबु बजरंगी ने बताया कि किसने कराये थे दंगे


हम आपको बता दें कि बाबू बजरंगी वह व्यक्ति है जिसे अदालत ने 2002 के दंगो में आरोपी ठहराया था और उसे आजीवन कारावास की सजा भी थी| हम आपको यह भी बता दें कि बाबू बजरंगी और माया कोडनानी पर 28 फरवरी 2002 को नरोदा पाटिया इलाके को घेर कर 97 लोगों की हत्या करवाने का आरोप है|

माया कोडनानी भाजपा से तीन बार की महिला विधायक रह चुकी हैं और नरेंद्र मोदी सरकार में मंत्री थी. माया कोडनानी पहली महिला वर्तमान विधायक थीं जिन्हें गोधरा दंगों के बाद सजा हुई |

इस केस में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को यू तो अदालत ने क्लीन चिट दे दी थी मगर एक विडियो जिसमे खुद बाबू बजरंगी ये कहते नज़र आ रहे है की मोदी भी इसमें दोषी है |

2002 में धर्म के नाम पर दंगे और उन दंगो को भडकाने का कारण सबको पता है और ये दंगे किसने करवाए थे ये भी सबको पता है लेकिन सब हाथ पर हाथ धरे बैठे हैं। गुजरात में हुए दंगे मोदी ने ही करवाए थे इस बात का जीता जागता सुबूत मौज़ूद है इस विडियो में |

क्या कहा बाबू बजरंगी ने स्टिंग ऑपरेशन के दौरान?

जब बाबू बजरंगी का स्टिंग ऑपरेशन किया गया था तो उसमे बाबू बजरंगी ने साफ़ साफ़ कहा था की ‘दंगे करवाने में भक्तों के प्रिय मोदी साहब का हाथ था।’ बाबू बजरंगी इस स्टिंग ऑपरेशन के विडियो में मोदी जी का नाम बार बार लेकर गर्व महसूस कर रहा है और कहता जा रहा है की मोदीजी ने कहा था दंगे करवाने को |

सवाल ये भी पैदा होता है की इस विडियो में जब यह शक्स बार बार मोदी का नाम ले रहा है तो कोई कानूनी कार्यवाही क्यों नहीं की गयी | यह विडियो यूट्यूब में लाखो लोगो द्वारा देखा जा चूका है | विडियो में पूरी घटना का उल्लेख किया गया है और साथ ही  मोदी पर भी चौकाने वाला खुलासा किया |

देखिये वीडियो:-