आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > गुजरात यूनिवर्सिटी के इस बहादुर प्रोफेसर ने फेसबुक पर डाला बेहद ज़बरदस्त स्टेटस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन विषय में भी पास हो गए जो स्लेबस में ही नहीं थे

गुजरात यूनिवर्सिटी के इस बहादुर प्रोफेसर ने फेसबुक पर डाला बेहद ज़बरदस्त स्टेटस, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उन विषय में भी पास हो गए जो स्लेबस में ही नहीं थे


जैसा कि आप सब जानते हैं कि भारत इकलौता ऐसा देश है जहां पर अनपढ़ और क्रिमिनल नेता भरे पड़े हैं। यह भी माना जाता है कि भारतीय राजनीति में ऐसे ही नेता सबसे ज्यादा तरक्की करते हैं जिनके पास ना तो कोई डिग्री हो बल्कि साथ में अपराधिक रिकॉर्ड भी जुड़ा हो।

gujarat university गुजरात यूनिवर्सिटी professor facebook status regarding narendra modi subjects in ma

पीएम मोदी की डिग्री पर बढ़ा विवाद

Image result for gujarat university professor facebook status regarding narendra modi subjects in ma

बात करते हैं देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तो उनकी डिग्री को लेकर विवाद साल 2014 से ही चला आ रहा है। लेकिन आज तक यह साबित नहीं हो पाया है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की डिग्री असली है या फर्जी। विपक्षी दलों द्वारा यह सवाल खड़े किए जा रही हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नकली डिग्रियों के बल पर यह मुकाम हासिल किया है।

गुजरात यूनिवर्सिटी के प्रोफेसर ने किया सनसनीखेज खुलासा

इसी कड़ी में अब एक सनसनीखेज खुलासा हुआ है। दरअसल गुजरात यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर ने यह दावा किया है कि पीएम मोदी ने अपनी डिग्री में जिन पेपर्स के एग्जाम क्लियर करने का दावा किया है दरअसल उस दौरान वह पाठ्यक्रम में ही मौजूद नहीं थे।

एमए की डिग्री को लेकर पीएम मोदी बोल रहे झूठ

Image result for gujarat university professor facebook status regarding narendra modi subjects in ma

आपको बता दें कि गुजरात यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर का नाम जयंती भाई पटेल है और उन्होंने इस बारे में फेसबुक अकाउंट पर जानकारी देते हुए लिखा है कि अपनी एमए की डिग्री के लिए जिन विषयों को पीएम मोदी ने लेने की बात कही है। असल में वह विषय उस समय गुजरात यूनिवर्सिटी के सिलेबस में नहीं हुआ करते थे।

दबाव में आकर प्रोफेसर ने डिलीट किया फेसबुक पोस्ट

आपको बता दें कि मोदी सरकार के दबाव के बाद प्रोफेसर जयंती भाई ने फेसबुक से डिलीट कर दी है।

गौरतलब है कि गुजरात यूनिवर्सिटी के पूर्व प्रोफेसर के इस दावे के बाद यह साफ हो जाता है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपने डिग्री को लेकर झूठ बोला है और उनकी यह डिग्री पूरी तरह से फर्जी है।

 

Leave a Reply

Top