अलीगढ़: 486 लोगों ने हज यात्रा पर जाने के लिए आवेदन भेजे हैं। 21 मार्च से यूपी की हज कमिटी की चयन प्रक्रिया शुरु होगी।
हज कमेटी ऑफ इंडिया ने 20 फीसद कटौती भी की है। जिला हज कमेटी के ट्रेनर हाजी अब्दुल समद ने कहा कि अन्य औपचारिकता के लिए आवेदक संपर्क कर सकता है। आवेदक को पहली किस्त एडवांस ऑल इंडिया हज कमेटी के खाते में स्टेट बैंक आफ इंडिया व यूनियन बैंक ऑफ इंडिया के खाते में जमा करा दें। ट्रेनिंग कमेटी के ख्वाजा हलीम के निर्देशन में हो चुकी है। पिछले साल 482 हज ट्रेनर्स थे।