AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

नागालैंड के एटीएम से मिले आधे छपे नोट

8 नवबंर की रात 12 बजे मोदी जी ने ऐलान कर के 500 और 1000 के नोटो को तो बंद करवा दिया। मगर मोदी जी की सरकार अभी तक लोगो के पास नए नोट नहीं पहुंचा पाई है। जिसका खामियाजा लोगो को भुगतना पड़ रहा है। लोग बैंक के बाहर लाइन में लग के अपने नोट को बदलने के लिए खड़े है, फिर भी उनका नंबर नही आ पा रहा है।

सरकार ने इन नोटो को बदलने के लिए नई गाईडलाइन भी शुरू की है। जिसकी वजह से लोगो को और ज्यादा तकलीफ हो रही है। या साफ कहे यह फैसला सरकार ने जल्द बाजी में लिया है, इस वजह से यह सारी आसुविधा लोगो को हो रही है।

वही लोगो को एक और नई परेशानी सामने आई है। दीमापुर नागालैंड के HDFC के ATM से निकाले नोट आधे छपे हुए निकल रहे है। इन आधे छपे नोटो की फोटो सोशल साईट पे काफी वायरल हो रही है।