नई दिल्ली। टेलिकॉम कंपनी आईडिया ने अपने यूजर्स के लिए कुछ खास ऑफर पेश किए हैं। आपको बता दें कि आईडिया ने ये प्लान्स खासतौर पर केरल के लिए लॉन्च किए हैं। आईडिया ने अपने यूजर्स को अनलिमिटेड वॉयस कॉल ऑफर दे रही है और साथ ही कॉल चार्ज कम करने पर भी काम कर रही है। तो चलिए आपको बताते हैं कि कंपनी ने कौन से नए प्लान्स लॉन्च किए हैं।
1- यह प्लान केवल केरल के लिए ही है। इसकी कीमत 151 रुपये है। इसके तहत यूजर को अनलिमिटेड आईडिया से आईडिया वॉयस कॉल मिलेंगी। इसकी वैधता 7 दिनों की होगी। वहीं, 251 रुपये का भी एक प्लान है जिसमें अनलिमिटेड आईडिया से आईडिया वॉयस कॉल मिलेंगी। इसकी वैधता 28 दिनों की है।
2- एक प्लान 99 रुपये का है जिसमें 250 लोकल और एसटीडी मिनट दिए जा रहे हैं, जिससे किसी भी नेटवर्क पर कॉल की जा सकती हैं। इसमें एक और पैक है जिसकी कीमत 198 रुपये है। इसमें 550 मिनट दिए जाएंगे।
3- इसके अलावा 698 रुपये में लोकल और एसटीडी अनलिमिटेड वॉयस कॉल दी जा रही हैं। इसकी वैधता 28 दिनों की है।
4- 297 रुपये में 1जीबी डाटा और 400 नेशनल वॉयस मिनट दिए जा रहे हैं। इसमें अगर आप 497 रुपये का रिचार्ज कराते हैं तो आपको 2जीबी डाटा और 800 वॉयस मिनट मिलते हैं।
5- इसके साथ ही 46 रुपये में 3जी 150 एमबी डाटा दिया जा रहा है। जबकि 69 रुपये में 280एमबी से 1जीबी तक डाटा दिया जा रहा है।