लोकसभा चुनाव के लिए चार चरणों का मतदान किया जा चुका है अब अगले तीन चरणों के लिए मतदान होंगे। लेकिन इस बीच बीजेपी सांसद सुब्रमण्यम स्वामी ने कहा है कि अगर पार्टी को इस चुनाव में 230 से कम सीटें मिलीं तो हो सकता है पीएम नरेंद्र मोदी फिर से प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे।
‘हफपोस्ट इंडिया’ को दिए एक इंटरव्यू में स्वामी ने कहा ‘सोचिए अगर बीजेपी 230 या फिर 220 सीटें ही जीत पाती है और एनडीए के घटक दलों को 30 सीट तो यह आंकड़ा 250 पहुंचता है। और हमें बहुमत के लिए 30 सीटें और चाहिए होगी।
यह पूछे जाने पर कि क्या ऐसी स्थिति बनती है तो मोदी प्रधानमंत्री बने रहेंगे? स्वामी ने कहा ‘यह हमारे घटक दलों पर निर्भर करेगा अगर वह ना कहेंगे तो हम उन्हें स्वीकार नहीं करेंगे।’
वहीं उन्होंने ओडिशा के मुख्यमंत्री और बीजू जनता दल के अध्यक्ष नवीन पटनायक का उल्लेख करते हुए कहा ‘उन्होंने ऑन रिकॉर्ड कहा है कि वह (मोदी पीएम) दूसरे कार्यकाल के योग्य नहीं। ऐसे में अगर हम मायावती की बात करें तो उन्होंने अभी तक इस पर अपने विचार साझा नहीं किए हैं।’
यह पूछे जाने पर कि मायावती आपके साथ क्यों आएंगी जबकि वह उत्तर प्रदेश में बीजेपी के खिलाफ चुनाव लड़ रही हैं तो स्वामी ने कहा कि ‘बीएसपी अगर नेतृत्व में बदलाव लाना चाहती हैं तो वह हमें समर्थन कर सकती हैं। और मुझे इस पर कोई आशचर्य नहीं होगा।’
जब उनसे यह पूछा गया कि क्या केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी पीएम मोदी के विकल्प हो सकते हैं, तो स्वामी ने कहा ‘अगर ऐसा होता है तो यह बेहतर होगा। वह एक भी एक योग्य व्यक्ति हैं। वह मोदी की ही तरह अच्छे हैं।’
भाजपा के वरिष्ठ नेता ने इस ओर इशारा किया है कि चुनाव परिणाम उनके अनुकूल नहीं रहे तो शीर्ष नेतृत्व में बदलाव संभव हैं। हालांकि यह 23 मई को घोषित होने वाले चुनाव परिणाम पर निर्भर करेगा।