AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

बनवा लें शौचालय नहीं तो कुछ ऐसा होगा आपके साथ

लोगों को स्वच्छता के प्रति जागरूक करने के लिए और लोगों को शौचालय इस्तेमाल करने पर ज़ोर देने लिए लखनऊ के सरोजनी नगर प्रशासन ने एक अनोखा निर्णय लिया है. जिन लोगों के घर में शौचालय नहीं है उन लोगों के घर की बिजली प्रशासन काट रही है.

लखनऊ के सरोजनी नगर के बीडीओ ने आदेश जारी कर कहा है कि जिन लोगों के घरों में शौचालय नहीं है उनके घर की बिजली कनेक्शन काट दी जाए. इसके बाद से बिजली विभाग के कर्मचारियों ने ऐसे घरों को चिन्हित कर कार्रवाई भी शुरू कर दी है.

इस फैसले से प्रभावित भडारसा निवासियों का कहना है कि बिजली काटे जाने के बाद उन्हें काफी दिक्कतें हो रही हैं. यहां के लोगों ने कहा कि शौचालय बनाने के लिए उन्होंने बीडीओ से समय मांगा था लेकिन उन्हें समय दिए बिना बिजली काट दी.

सरोजनी नगर के बीडीओ अजय प्रताप ने बताया कि बिजली फिर से चालू कर दी जाएगी लेकिन लोग प्रशासन के साथ सहयोग क्यों नहीं कर रहे हैं.