आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > उत्तर प्रदेश में लोग हैं मीट बैन से परेशान, उधर ममता ने शुरू की घर-घर ‘मीट डिलिवरी’

उत्तर प्रदेश में लोग हैं मीट बैन से परेशान, उधर ममता ने शुरू की घर-घर ‘मीट डिलिवरी’

in up there is ban on meat whereas in kolkata mamata banerjee started meat on wheels

ममता की सरकार अब उन लोगों के घर मीट पहुंचाएगी जो लोग मांसाहारी हैं ऐसा इंडियन एक्सप्रेस अख़बार में छपी एक ख़बर में दिया हुआ है. ‘मीट ऑन व्हील्ज़’ नाम की यह योजना होगी. इस योजना के तहत कोलकाता के सभी घरों में गोश्त पहुंचाया जायेगा. वेस्ट बंगाल लाइवस्टॉक डेवलपमेंट कार्पोरेशन लिमिटेड (WBLDCL) के ब्रांड ‘हरिन्घता मीट’ जो कि बहुत मशहूर है ने इसकी शुरुआत की है।

अधिकारियों का कहना है कि इस योजना के अनुसार पका हुआ नॉन-वेज खाना ले जाने के अलावा इसमें हरिंघता के पैक आईटम भी बेचे जाएंगे. यह योजना पशु संसाधन विकास विभाग के मंत्री स्वप्न देबनाथ ने विभाग के सॉल्ट लेक हेडक्वार्टर पर लॉन्च की थी. अधिकारियों को कहना है, ’’कोलकता में फिलहाल डिलिवरी के लिए अभी तीन वैन रखी गई हैं. हालांकि बाद में वैन की संख्या में बढोत्तरी कर दी जाएगी।

मंगलवार को राज्य की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने उत्तर प्रदेश में बूचड़खानों पर की गई कार्रवाई पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा, “जाति, सम्प्रदाय और धर्म के नाम पर हो रहे भेदभाव से लोग डरे हुए हैं.” ‘बटर बिरयानी, गुंडाराज टर्की और डक रोस्ट’ कुछ ऐसी व्यंजन हैं जो बेचे जाएंगे।

एक अधिकारी ने बताया, ‘हरिंघता मीट’ ब्रांड की सेल पिछले कुछ सालों में तीन गुनी बढ़ गई है. उन्होंने कहा, “2014-15 में हमनें मीट के जरिए 4.35 लाख की बिक्री की थी. 2015-16 में यह आंकड़ा 9.58 लाख रुपए तक पहुंच गया है और अगर इसमें अहारे बंग्ला फूड फेस्टिवल को भी जोड़ लिया जाए तो इसकी बिक्री दस लाख तक पहुंच गई।

Leave a Reply

Top