कोलंबो: भारतीय महिला क्रिकेट टीम वर्ल्ड कप के लिये क्वालीफाई कर चुकी है और अब पाकिस्तान को बुरी तरह से हराने के बाद फाइनल में अपनी जगह बना ली है. लीग और सुपर सिक्स के सारे मैच जीतकर भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने यह ओहदा हासिल किया है. मिताली राज जो कि भारतीय टीम की कप्तान हैं उन्होंने टूर्नामेंट के हर मैच में अच्छा खेला. पाकिस्तान से मैच जीतने में गेंदबाज़ी ने बल्लेबाज़ी के मुकाबले अहेम भूमिका निभाई. एकता बिष्ट गेंदबाज़ ने अच्छा प्रदर्शन दिखाया और पांच विकेट लिये.
पाकिस्तान की टीम ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन टीम इंडिया की बाएं हाथ की स्पिनर एकता बिष्ट ने गजब की गेंदबाजी करते हुए उनके बल्लेबाजों को टिकने नहीं दिया. बिष्ट ने करियर की सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजी से दस ओवर में आठ रन देकर पांच विकेट चटकाए. इस बीच वह वनडे में 50 या इससे अधिक विकेट लेने वाली नौवीं भारतीय गेंदबाज भी बन गईं. उनके अलावा शिखा पांडे ने 9 रन देकर दो विकेट झटके और पाकिस्तानी बल्लेबाजी की कमर तोड़ दी. भारतीय महिलाओं ने पाकिस्तान को 43.4 ओवर में 67 रन पर ही ढेर कर दिया. यह पाकिस्तान का भारत के खिलाफ दूसरा न्यूनतम स्कोर रहा.
मिताली राज ने टॉस जीतकर पाकिस्तान को पहले बल्लेबाजी के लिये आमंत्रित किया. मध्यम गति की गेंदबाज शिखा पांडे ने उसके शीर्ष क्रम को झकझोरा. बाद में एकता ने उनकी लय बिगाड़ दी और पाक टीम वापसी नहीं कर पाई. पाकिस्तान की केवल दो बल्लेबाज आयशा जफर (19) और बिस्माह मारूफ (13) ही दोहरे अंक में पहुंची. पाकिस्तान अतिरिक्त रन की बदौलत 50 रन के पार पहुंच पाया. उसकी टीम में 24 अतिरिक्त रन बने जिसमें 13 वाइड भी शामिल हैं. भारत के लिये एकता और शिखा के अलावा हरमनप्रीत, दीप्ति शर्मा और देविका वैद्य ने भी एक एक विकेट लिया.
भारतीय महिला क्रिकेट टीम ने 68 रनों के आसान से लक्ष्य का पीछा करते हुए 165 गेंदें शेष रहते हुए 7 विकेट से जीत दर्ज कर ली. भारतीय टीम आईसीसी महिला विश्व कप क्वालिफायर टूर्नामेंट में अजेय है. उसने पिछले ही मैच में इंग्लैंड में इस साल जून-जुलाई में होने वाले महिला विश्व कप में पहले ही अपनी जगह सुरक्षित कर ली थी.
भारत ने 22.3 ओवर में तीन विकेट पर 70 रन बनाकर जीत दर्ज की. दीप्ति शर्मा 29 रन बनाकर नाबाद रही जबकि हरमनप्रीत कौर ने 24 रनों का योगदान दिया. वेदा कृष्णमूर्ति ने विजयी चौका लगाया. पाकिस्तान की तरफ से सादिया यूसुफ ने दो विकेट लिए.