केरल से ताल्लुक रखने वाली सुचेता दुबई के इंडियन हाईस्कूल में 7वीं की छात्रा हैं। वह 29 दिसंबर को एक साथ 85 भाषाओं में गाने की कोशिश करेंगी। 1 साल में 80 भाषाओं में गाना सीखने वाली सुचेता ने अपना पहला गाना जापानी भाषा में गाया था। सुचेता के पिता जापान में त्वचा रोग विशेषज्ञ हैं।सुचेता के मुताबिक, उन्हें विदेशी भाषा का गीत सीखने में दो घंटे लगते हैं। अगर गाने का उच्चारण आसान होता है, तो वह उसे और भी जल्दी सीख जाती हैं। सुचेता को सबसे ज्यादा मुश्किल फ्रेंच, जर्मन और हंगरियन भाषा सीखने में आई।
आपको बता दें कि फिलहाल सबसे ज्यादा भाषाओं में गाना गाने का गिनेस वर्ल्ड रेकॉर्ड आंध्र प्रदेश के केसिराजू श्रीनिवास के नाम है। श्रीनिवास ने 2008 में गांधी हिल में 76 भाषाओं में गाना गाकर यह रेकॉर्ड अपने नाम किया था।