AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद ट्रेन से यात्रा करना होगा बेहद कठिन, भारतीय रेल ला रहा है यात्रा से जुड़े 15 नये नियम

हम आपको बता दें कि अगर आप कोरोना लॉकडाउन ख़त्म होने के बाद ट्रेन से सफर करने की सोच रहे हैं तो भारतीय रेल की इन तैयारियों पर ज़रूर ध्यान दें नहीं तो आपको यात्रा करने में परेशानी का सामना करना पड़ सकता है। वैसे अगर देखा जाये तो अभी तक यह तय नहीं है कि 15 अप्रैल के बाद लॉकडाउन रहेगा या नहीं, लेकिन रेल मंत्रालय ने 15 अप्रैल से संभावित ट्रेन परिचालन के मद्दनेजर कोरोना वायरस संबंधी प्रोटोकॉल तैयार कर लिए हैं।

इस दौरान यात्रियों के न सिर्फ पसीने छूटेंगे, बल्कि ट्रेन खुलने से करीब 4 घंटे पहले स्टेशन पहुंचना होगा। दरअसल, भारतीय रेल ने जो प्रोटोकॉल तैयार किए हैं, उसके तहत रेल यात्री को एयरपोर्ट की तर्ज पर ट्रेन छूटने 4 घंटे पहले स्टेशन आना होगा।

इससे स्टेशन पर यात्री की थर्मल स्क्रीनिंग की जा सके। स्टेशन पर केवल आरक्षित टिकट वाले यात्री को प्रवेश करने की अनुमति होगी। इस दौरान प्लेटफार्म टिकट की भी बिक्री नहीं होगी।

तो जानें और क्या-क्या बदलवा देखने को मिलेंगे

वेटिंग टिकट वाले नहीं चढ़ पाएंगे

रेलवे अधिकारी ने बताया कि ट्रेन परिचालन संबंधी प्रोटोकॉल तैयार हैं। कोरोना पर गठित मंत्रियों के समूह के निर्देश-सुझाव के अनुसार उक्त प्रोटोकाल को यथावत अथवा बदलाव के साथ लागू किए जाएंगे। उन्होंने बताया कि उत्तर भारत में 307 ट्रेन चलाने की योजना है। इसमें से एडवांस बुकिंग के चलते 133 ट्रेन में सीटे हाउसफुल होने के कारण लंबी वेटिंग चल रही हैं। वेटिंग टिकट को रद किया जाएगा।

मास्क और दस्ताना दिया जाएगा

स्टेशन पर प्रवेश के दौरान रेल यात्रियों को मास्क व दस्ताने दिया जाएगा। इसके एवज में रेलवे यात्रियों से मामूली शुल्क लिया जाएगा। स्टेशन व ट्रेन में यात्रियों के लिए मास्क लगाना अनिवार्य होगा। कमोबेश रनिंग स्टाफ को भी मास्क व दस्ताने पहनने जरुरी होंगे। कोच के भीतर बाहरी वेंडर का प्रवेश पूरी तरह से वर्जित होगा।