पुणे: पुणे में एक युवती की हत्या गला घोंट कर कर दी गयी. वह युवती एक सॉफ्टवेर इंजीनियर थी और इंफोसिस में काम करती थी. यह घटना हिजेंवाड़ी इलाके की है जहाँ पर इंफोसिस का दफ्तर है. उस युवती की हत्या दफ्तर की नौवीं मंजिल पर हुई है. उस युवती का नाम रसिला राजू है और उसकी उम्र 25 साल है.
पुलिस ने इस मामले में सीसीटीवी फुटेज के आधार पर आरोपी गार्ड को गिरफ्तार कर लिया है. दरअसल, वह कई बार नौवीं मंजिल पर आता-जाता देखा गया था और घटना के बाद से ही फरार था. पुलिस गार्ड से पूछताछ कर रही है. उसी के बाद मामला साफ हो सकेगा कि रसिला राजू की हत्या क्यों की गई.
पुलिस के मुताबिक, आरोपी ने राजू की हत्या कंप्यूटर के तार से गला घोंटकर की. हादसा शाम करीब 5 बजे का है, जिसके क़रीब तीन घंटे बाद पुलिस के पास इससे जुड़ी कॉल आई. पुलिस ने बताया कि कंपनी के मैनेजर ने राजू को कॉल किया पर जब उसने कॉल पिक नहीं किया तब मैनेजर ने गार्ड को कॉन्फ्रेंस रूप में भेजा. जहां गार्ड ने राजू को बेहोश पाया. राजू केरल की रहने वाली थीं.
रासिला इस कंपनी के साथ सॉफ्टवेयर इंजीनियर के तौर पर काम कर रही थी. पुलिस ने कहा कि रविवार को रासिला काम कर रही थी जबकि बेंगलुरू में उसके दो सहकर्मी ऑनलाइन थे.