AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

अमेरिका के प्रतिबंध के बाद मिसाइल युद्धाभ्यास करेगा ईरान

तेहरान: ईरान अमेरिका द्वारा लगाये गए प्रतिबंध के खिलाफ रेवोल्यूशनरी गार्ड के युद्धाभ्यास के लिए मिसाइलों को तैनात करेगा. रेवोल्यूशनरी गार्ड की एक वेबसाइट ने बताया है कि ईरान ने मिसाइलों को इसलिए तैनात किया है ताकि खतरों से निपटा जा सके और अमेरिका द्वारा लगाये गये प्रतिबन्ध के खिलाफ ऐसा किया गया है.

वेबसाइट ने कहा, ‘‘इस अभ्यास में स्वदेश निर्मित विभिन्न तरह के रडार और मिसाइल तंत्र, कमान और नियंत्रण केन्द्रों और साइबर युद्ध तंत्रों का इस्तेमाल किया जाएगा.’’ वेबसाइट ने बाद में तैनात की जाने वाली मिसाइलों की सूची प्रकाशित की जो 75 किलोमीटर तक की कम दूरी तय करने वाली मिसाइलें हैं.

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने मध्यम दूरी की बैलिस्टिक मिसाइलों के परीक्षण और यमन के विद्रोहियों को समर्थन देने को लेकर कल ईरान पर नए प्रतिबंध लागू किये थे. यमन के विद्रोहियों ने हाल ही में सउदी अरब के एक युद्धपोत को निशाना बनाया था.

ईरान के विदेश मंत्रालय ने कहा, ‘‘अमेरिका के नए कदमों के जवाब में ईरान इस क्षेत्र में आतंकवादी संगठनों की मदद करने में उनकी भूमिका के लिए कुछ अमेरिकी लोगों और कंपनियों पर कानूनी सीमाएं लागू करेगा.’’ इन लोगों के नामों की सूची बाद में प्रकाशित की जाएगी.