आप यहाँ पर हैं
होम > बॉलीवुड (Bollywood) > इरफान खान जूझ रहे हैं इस गंभीर बीमारी से, उन्होंने खुद ट्वीट करके किया खुलासा

इरफान खान जूझ रहे हैं इस गंभीर बीमारी से, उन्होंने खुद ट्वीट करके किया खुलासा

नई दिल्ली: हम आपको बता दें कि अभिनेता इरफान खान ने आज खुद ट्वीट कर अपनी बीमारी का खुलासा करते हुए बताया कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर हुआ है। हम आपको यह भी बता दें कि कुछ समय पहले यह खबर आई थी कि इरफान खान को ब्रैन कैंसर है।

irfan khan इरफान खान suffering from serious disease

जिसके बाद से ही उनके फैंस परेशान थे लेकिन अब इरफान ने अपनी बीमारी से जुड़ी सभी अफवाहों पर विराम लगाते हुए बताया कि उन्हें न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर हुआ है।

इलाज के लिए लंदन जाएंगे इरफान खान

इरफान खान ने ट्वीट कर बताया कि वे इस बीमारी का इलाज कराने के लिए लंदन जा रहे हैं इसके साथ ही उन्होंने अपने फैंस से इस कठिन घड़ी में दुआ करने की अपील भी की है। इरफान ने ट्वीट कर बताया, ‘अनिश्‍चितता हमें समझदार बनाती हैं, और मेरे पिछले कुछ दिनो में कुछ ऐसा ही हुआ है। मुझे मुझे न्‍यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर हुआ है। अभी तक यह विश्वास करना थोड़ा मुश्किल था लेकिन आप सब के प्‍यार ने मुझे हिम्‍मत दी है।’

इरफान ने कहा- जल्द ही कुछ और कहानियों के साथ लौटूंगा

इरफान खान ने आगे बताया, ‘मैं इसके इलाज के लिए देश से बाहर हूं। मैं आप सभी से निवेदन करता हूं कि मेरे लिए दुआएं करें। और जैसा की अफवाहें उड़ रही हैं, ‘न्‍यूरो’ का मतलब हमेशा मस्तिष्‍क नहीं होता और गूगल कर आप आसानी से इसे जान सकते हैं। जो लोग मुझसे कुछ सुनना चाह रहे थे, मैं उम्‍मीद करता हूं कि कुछ और कहानियों के साथ आपके पास लौटूंगा।’

योद्धा है मेरा पति- इरफान खान की पत्नी

योद्धा है मेरा पति- इरफान खान की पत्नी

इससे पहले इरफान खान की पत्नी सुतापा ने अपने फेसबुक अकाउंट पर इरफान खान को योद्धा बताते हुए लिखा था, ‘मेरा बेस्ट फ्रेंड और पार्टनर एक योद्धा है। वो पूरी हिम्मत और सुंदरता के साथ इस लड़ाई को लड़ रहे हैं। मैं मैसेज और कॉल का जवाब न दे पाने के लिए माफी चाहती हूं लेकिन मैं बताना चाहूंगी कि इस वक्त में पूरी दुनिया से आए मैसेज और प्रार्थना के लिए मैं आभारी हूं।’

Leave a Reply

Top