हम आपको बता दें कि भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इरफान पठान ने बहुत ही भावुक ट्वीट किया है। हम आपको यह बात भी बता देते हैं कि इरफान पठान ने अपने ट्वीट में लोगों से अपील की है कि क्या हम लोग सोशल मीडिया के माध्यम से सिर्फ पॉजिटिव चीजें ही नहीं फैला सकते हैं।
जरूरी है क्या कि हम नकारात्मक चीजों को सोशल मीडिया पर फैलाएं। एक लंबे अरसे से सोशल मीडिया पर ट्रोलिंग का सिलसिला चल रहा है। चाहे फिर वो फेसबुक हो या फिर ट्विटर किसी ना किसी बात पर रोज कोई न कोई ट्रोल होता आ रहा है। यहां तक की खुद इरफान पठान भी कई बeर सोशल मीडिया पर ट्रोल हो चुके हैं। और उन्हें लोगों के गुस्से का सामना करना पड़ा है।
इरफान ने की नफरत न फैलाने की अपील
इरफान ने गुरुवार को ये ट्वीट किया था जिसमें उन्होंने बहुत ही भावुक बातें लिखी हैं।इरफान पठान ने अपने ट्वीट में लिखा कि इस देश ने मुझे और मेरे जैसे बहुत से लोगों को इतना ज्यादा दिया है जितना हमने शायद मांगा भा नहीं था। क्या हम सोशल मीडिया पर सिर्फ सकारात्मक बातें कर सकते है? या फिर हमें इन चीजों से दूर ही रहना चाहिए। इरफान ने साथ ही लिखा कि उनका ये ट्वीट सिर्फ एक विचार है, ऐसे ही पुछ रहा हूं।
फैंस ने किया समर्थन
गौरतलब है कि इरफान पठान के इस ट्वीट का उनके फैंस और फॉलॉअर्स ने समर्थन किया है। कुछ लोगों ने इरफान के ट्वीट पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुए लिखा कि इरफान भाई आपकी ही तरह और लोगों को भी इस चीज के लिए सामने आना होगा।
नफरत फैलाना और नकारात्मक बातें करना इन दिनों एक ट्रेंड बन गया है। जिसमें कभी किसी को कपड़े पहनने की सलाह दी जाती है तो किसी को उसके धर्म का पाठ पढ़ाया जाता है। तो कभी किसी के लिए कुछ और कहा जाता है। खुद इरफान पठान भी धर्म और अपनी पत्नी के कपड़े या नेल पॉलिश लगाने की वजह से ट्रॉल हो चुके हैं।
स्टार बनने की कहानी
आपको बता दें कि इरफान पठान फिलहाल चोट की वजह से क्रिकेट से दूर है। इरफान का क्रिकेट करियर बहुत ही संघर्षों से भरा हुआ रहा है। वो वड़ोदरा के एक छोटे से घर में रहते थे। और अपने भाई युसुफ पठान के साथ मस्जिद में ही क्रिकेट की प्रेक्टिस किया करते थे।
लेकिन अब दोनों ही भाई क्रिकेट जगत में किसी स्टार से कम नहीं है। इरफान को क्रिकेट में खेल के साथ-साथ अपनी लुक्स के लिए भी काफी माना गया था। इरफान ने अपने खेल के साथ-साथ लुक्स की वजह से भी लड़कियों के दिलों पर राज किया है।
गौरतलब है कि कुछ धर्म के ठेकेदारों ने कई बार इरफान को ट्रोल भी किया है जिसमें उनकी पत्नी के कपड़ों का हवाला देकर उसे इस्लाम के खिलाफ बताया गया तो कभी पत्नी के नाखुनों पर नेलपॉलिश लगाने की वजह से उन्हें लोगों का गुस्सा सहना पड़ा।