AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

इवांका ट्रम्प: नरेंद्र मोदी के चाय बेचने से लेकर प्रधानमंत्री बनने का सफर बेमिसाल

हैदराबाद: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प की बेटी व व्हाइट हाउस में सलाहकार इवांका ट्रम्प ने आज भारत और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की उपलब्धियों की तारीफ करते हुए देश में कामकाज में महिलाओं की भागीदी बढ़ाए जाने की जरूरत बताई।

उन्होंने कहा कि अगर भारत में नौकरियों के मामले में स्त्री-पुरुष में भेदभाव आधा भी कम दिया जाए तो अगले तीन साल में भारतीय अर्थव्यवस्था को 150 अरब डॉलर का फायदा हो सकता है।

इसके साथ ही इवांका ने महिला उद्यमियों के लिए पूंजी पहुंच तथा समान कानूनों की वकालत की और कहा कि उद्यमिता में लैंकिंग अंतर को पाटने से वैश्विक जीडीपी में दो प्रतिशत तक की अतिरिक्त वृद्धि हो सकती है।

 यहां आठवें सालाना वैश्विक उद्यमिता सम्मेलन (GES) को संबोधित करते हुए इवांका ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की भूरि भूरि प्रशंसा की और कहा कि मोदी भारत को एक संपन्न अर्थव्यवस्था, लोकतंत्र का प्रकाश स्तंभ व दुनिया में उम्मीद का प्रतीक बनाने के लिए काम कर रहे है।

इवांका ने कहा, आप जो हासिल कर रहे हैं वह वास्तव​ में ही विशिष्ट है। इवांका ने कहा, ‘आप जो हासिल कर पा रहे हैं वह वास्तव में अद्भुत है… बचपन में चाय बेचने से लेकर भारत का प्रधानमंत्री चुने जाने तक।’