AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

प्लेन हुआ हाईजैक, एक परिवार ने कराये 80 टिकट बुक

मुंबई: ‘जेट एयरवेज’ की एक परिवार ने 80 टिकट बुक करा लीं जिसकी वजह से टिकटिंग प्रणाली में तकनीकी खामी आ गयी. यह जहाज़ भोपाल जा रहा था.

शहर के हवाई अड्डे पर विमान की रवानगी दो घंटे से अधिक समय टली और नाराज यात्रियों का आपस में और एयरलाइन कर्मियों से नोंकझोंक हुई और उन्होंने विमान को रवाना नहीं होने दिया. यह घटना शुक्रवार को भोपाल जाने वाली जेट उड़ान (9डब्ल्यू 7083) को लेकर हुई.

यह मामला तब सुलझा जब ज्यादा टिकटें बुक कराने वाले यात्रियों (भोपाल में शादी के लिए जाने की तैयारी कर रहा परिवार) को सवार होने से रोक दिया गया और एयरलाइन ने उन्हें मुआवजा दिया. मीडिया में आई खबरों में कहा गया कि संबंधित परिवार एक शक्तिशाली राज्यमंत्री से जुड़ा है.