नई दिल्ली। सलमान खान की नई फिल्म का नाम ‘ट्यूबलाइट’ है जिसमे सलमान खान एक फौजी का किरदार निभा रहे हैं। इस महीने के शुरुआत में खबर आई कि कबीर खान के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में शाहरुख खान कैमियो में नजर आएंगे। लेकिन कबीर का कहना है कि ये सब खबरें अफवाह हैं, उन्होंने अभी तक ऐसी कोई प्लानिंग नहीं की है।
‘ट्यूबलाइट’ एक पीरियड फिल्म है, 1962 के भारत-चीन युद्ध पर आधारित है। सलमान खान फिल्म में एक चाइनीज एक्ट्रेस ज्यू ज्यू के अपोजिट नजर आएंगे। हाल ही में कबीर एक इवेंट में पहुंचे, जहां उनसे ‘ट्यूबलाइट’ में शाहरुख के कैमियो के बारे में पूछा गया। इस पर उन्होंने कहा, ‘मुझे जब इस बारे में पता चलेगा, तब मैं आपको इसके बारे में जरूर बताऊंगा। लेकिन अभी ये खबरें सिर्फ अफवाह हैं। हमने अभी तक ऐसी कोई योजना नहीं बनाई है।’