आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > जानिये कैसे केरल का यह व्यक्ति आसिफा को दिलायेगा इंसाफ

जानिये कैसे केरल का यह व्यक्ति आसिफा को दिलायेगा इंसाफ

जैसा कि आप सब जानते हैं कि कुछ साल पहले रेप जैसे संगीन जुर्म पर समाज कुछ नहीं बोलता था और चुप्पी साध लेता था. लेकिन अब लोगों के अंदर ऐसे जुर्म को लेकर काफी आक्रोश देखने को मिलता है.

Kerala man rajit gives asifa आसिफा justice

आपको बता दें कि जम्मू के कठुआ जिले में आठ साल की मासूम बच्ची के साथ जो दरिंदगी हुई उससे पूरा देश हिल गया है. हम आपको यह भी बता दें कि इसी कारण पूरा देश आसिफा के लिए इंसाफ की मांग कर रहा है और लोग सड़कों पर उतरकर शांति मार्च भी कर रहे हैं.

यही नहीं बॉलीवुड के तमाम बड़े सितारे आसिफा को इंसाफ दिलाने में जुट गए हैं और आसिफा के खिलाफ हुए अत्याचार को लेकर अपनी आवाज बुलंद कर रहे हैं. 

मिलिए उस व्यक्ति से जो आसिफा को दिलायेगा इंसाफ

Image result for kerala man rajit and asifa

आपको जानकर ख़ुशी होगी कि केरल का एक व्यक्ति आसिफा को इंसाफ दिलाने के लिए बेहद अनोखा कदम उठा रहा है. आपको बता दें कि दूसरे समुदाय से ताल्लुक रखने वाले इस शख्स का नाम रजित है और यह केरल का रहने वाला है.

हम आपको बता दें कि इस व्यक्ति ने आसिफा को इस तरह से इंसाफ दिलाया है कि उसने अपनी नौजात बेटी का नाम आसिफा के नाम पर रखकर इंसानियत की मिसाल पेश की है. इस बात की जानकारी इस व्यक्ति ने मीडिया के माध्यम से दी है.

जैसे ही लोगों को इस बात का पता चला वैसे ही हर जगह रजित की तारीफ़ होने लगी. लोगों ने कहा,’रजित ने एक ऐसा कदम उठाया है जिससे समाज में लोगों के प्रति एक अच्छा मैसेज जायेगा’.

जब रजित ने अपनी नौजात बेटी की फोटो सोशल मीडिया पर डाली और इस मामले की जानकारी दी तो लाखों लोगों ने इस पोस्ट को पसाद किया और शेयर भी किया. साथ में लोगों ने कमेंट करके रजित की तारीफ़ भी की.

Leave a Reply

Top