ताजमहल जो कि यमुना नदी के किनारे पर है और सफेद पत्थरों से मिर्मित है। ताजमहल सिर्फ भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में अपनी पहचान बना चुका है। ताजमहल दुनिया के सात अजूबों में आता है। ताजमहल को लेकर काफी विवाद चल रहा है और पूर्व रेल मंत्री लालू यादव ने बीजेपी पर इशारों ही इशारों में निशाना साधा है।
लालू यादव ट्वीट कर कहा कि वो ताज की बात करे तो तुम कामकाज की करना। वो गाय की कहे तो तुम आय की कहना। वो शाहजहां की बात करे तो तुम जयशाह पर अड़े रहना।
ध्यान रहे लालू ने अपने ट्वीट में बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह को निशाने पर लिया. हाल ही में वेबसाइट ‘द वायर’ ने एक स्टोरी प्रकाशित की है जिसमें लिखा गया है कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह के बेटे जय शाह की कंपनी के कारोबार में नरेन्द्र मोदी के पीएम बनने के बाद 16 हजार गुना का इजाफा हुआ है।
इस खबर के सामने आने के बाद बीजेपी भ्रष्टाचार के आरोपों में घिर चुकी है. हालांकि पार्टी ने न्यूज़ वेबसाइट ‘द वायर’ पर 100 करोड़ के मानहानि के मुकदमे की बात कही है।