पटना: आरजेडी के मुखिया लालू प्रसाद यादव को चारा घोटाले में दोषी करार दिए जाने के बाद उन्होंने बीजेपी पर निशाना साधा है। लालू प्रसाद यादव ने गुस्से में ट्विटर पर एक के बाद एक कई सारे ट्वीट कर दिए और जेल भिजवाने के लिए बीजेपी पर निशाना साधा है।
यही नहीं लालू प्रसाद यादव ने नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग और बाबा साहेब आंबेडकर की सच के लिए लड़ाई का भी उदाहरण दिया। उन्होंने कहा, ‘सामंतीवादी ताकतों, जानता हूं, लालू प्रसाद यादव तुम्हारी राहों का कांटा नहीं, आंखों की कील है। इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे।’
लालू प्रसाद यादव ने लिखा, ‘बीजेपी अपनी जुमलेबाज़ी व कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।’ इसके बाद लालू प्रसाद यादव ने सिलसिलेवार एक के बाद एक कई ट्वीट किए। लालू प्रसाद यादव ने आगे लिखा, ‘ऐ सुनो कान खोल कर, आप इस गुदड़ी के लाल को परेशान कर सकते हो, पराजित नहीं।’
धूर्त भाजपा अपनी जुमलेबाज़ी व कारगुज़ारियों को छुपाने और वोट प्राप्त करने के लिए विपक्षियों का पब्लिक पर्सेप्शन बिगाड़ने के लिए राजनीति में अनैतिक और द्वेष की भावना से ग्रस्त गंदा खेल खेलती है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
लालू प्रसाद यादव ने अपने दूसरे ट्वीट पर लिखा, ‘नेल्सन मंडेला, मार्टिन लूथर किंग और बाबा साहेब आंबेडकर जैसे महान लोग अपने प्रयासों में फेल हो गए थे, इतिहास उन्हें विलेन के रूप में मानता था। वे अभी भी पक्षपाती, जातिवाद और जाति-भावना दिमाग वाले तबके के लिए विलेन ही हैं। इनसे किसी भी अलग व्यवहार की उम्मीद नहीं की जानी चाहिए।’
Had people like Nelson Mandela, Martin Luther King, Baba Saheb Ambedkar failed in their efforts, history would have treated them as villains. They still are villains for the biased, racist and caste-ist minds. No one should expect any different treatment.
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
लालू प्रसाद यादव ने इसके बाद अपनी लड़ाई जारी रखने की बात कहते हुए लिखा, ‘साथ हर बिहारी है अकेला सब पर भारी है सच की रक्षा करने को लालू प्रसाद यादव का संघर्ष जारी है। मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूंगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूंगा नहीं। लड़ते-लड़ते मर जाऊंगा लेकिन मनुवादियों को हराऊंगा।’
साथ हर बिहारी है
अकेला सब पर भारी है
सच की रक्षा करने को
लालू का संघर्ष जारी है।मरते दम तक सामाजिक न्याय की लड़ाई लड़ता रहूँगा। जगदेव बाबू ने गोली खाई, हम जेल जाते रहते है लेकिन मैं झुकूँगा नहीं। लड़ते-लड़ते मर जाऊँगा लेकिन मनुवादियों को हराऊँगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
ना ज़ोर चलेगा लाठी का
लालू लाल है माटी का।।— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
झूठे जुमले बुनने वालों सच अपनी ज़िद पर खड़ा है।धर्मयुद्ध में लालू अकेला नहीं पूरा बिहार साथ खड़ा है।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 23, 2017
इसके बाद लालू ने दूसरे ट्वीट में लिखा, ‘सामंतवादी ताकतों, जानता हूं लालू तुम्हारी राहों का कांटा नहीं आंखों की कील है। पर इतनी आसानी से नहीं उखाड़ पाओगे।’ लालू ने आखिर में लिखा, ‘देश के न्यायप्रिय और शांतिप्रिय साथियों हर षड्यंत्र से बचना होगा। हर हाल में लड़ना होगा। विजयपथ पर चलना होगा। जय हिंद’
तेजस्वी बोले, शांति बनाए रखें कार्यकर्ता
लालू के पुत्र व पूर्व उप मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने पार्टी कार्यकर्ताओं से शांति की अपील करते हुए ट्वीट किया, ‘सभी पार्टी कार्यकर्ताओं से अपील करता हूँ कि वो शांति बनाए रखते हुए न्यायालय के फ़ैसले का सम्मान करें। सत्य को कोई नहीं हरा सकता। हमारी जीत होगी और ज़रूर होगी। अपना प्रेम और विश्वास बनाए रखें। जय बिहार, जय हिंद।
आरजेडी हाई कोर्ट का रुख करेगी
उधर लालू को दोषी करार दिए जाने के बाद अब आरजेडी हाई कोर्ट का रुख करेगी। इस बात की पुष्टि आरजेडी नेता रघुवंश प्रसाद ने की। लालू के समर्थक भी फैसले से नाराज दिखे और उन्होंने अपना गुस्सा जाहिर किया। फैसले से नाराज आरजेडी नेता मनोज झा ने कहा, ‘मैं न्यायपालिका पर विश्वास करता हूं लेकिन इस केस में सीबीआई अभियोजन पक्ष का काम भी कर रही है। कानूनी रूप से वैद्य दस्तावेज हमने उन्हें मुहैया कराए लेकिन उन्हें नजरअंदाज कर दिया।’ यही नहीं मनोज ने यह भी कहा वह अपने सबूतों को अब हाई कोर्ट में पेश करेंगे।
Lalu Yadav has been fighting this legal battle since 1996. It started when BJP leaders filed PIL against him in Patna HC. He & his lawyers are capable of fighting this case. I want to ask BJP why Srijan scam is not being investigated?: Manish Tewari,Congress on #FodderScamVerdict pic.twitter.com/n9L148hEi9
— ANI (@ANI) December 23, 2017
लालू प्रसाद यादव मामले में कांग्रेस का भी बयान आया है। कांग्रेस नेता मनीष तिवारी ने कहा, ‘लालू यह कानूनी लड़ाई 1996 से लड़ रहे हैं। यह तब शुरू हुई जब बीजेपी नेताओं ने उनके खिलाफ पटना हाई कोर्ट में पीआईएल दाखिल की थी। वह और उनके वकील इस केस में लड़ने की क्षमता रखते हैं। मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि सृजन घोटाले की जांच अब तक क्यों नहीं शुरू किया गया।’