आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > नागरिकता संशोधन अधिनियम: विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली में लगा जाम, इन रास्तों से बचकर निकलें

नागरिकता संशोधन अधिनियम: विरोध प्रदर्शन के कारण दिल्ली में लगा जाम, इन रास्तों से बचकर निकलें


देश की राजधानी दिल्ली में नागरिकता संशोधन एक्ट को लेकर हो रहा विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया है। दिल्ली के भरत नगर इलाके में आंदोलनकारियों द्वारा बस में आग लगाई गई।

long traffic jam जाम in delhi due to cab protests

वहीं कई अलाकों में प्रदर्शनकारियों ने रोड ब्लॉक कर दिया है जिसकी वजह से लंबा जाम लग गया है। प्रदर्शन के बीच दिल्ली यातायात पुलिस ने एजवाइजरी जारी कर लोगों से अपील कर कहा कि इन रास्तों पर जाने से बचें।

3 बसों में लगाई आग

दिल्ली में प्रदर्शनकारियों ने दिल्ली परिवहन निगम की बसों को आग के हवाले कर दिया है। दिल्ली के भरत नगर इलाके में आंदोलनकारियों द्वारा 3 डीटीसी बसों में आग लगाई गई।

विरोध प्रदर्शन के चलते दिल्ली पुलिस अलर्ट पर है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। मिली जानकारी के मुताबिक मौके पर फायर टेंडर को रवाना किया गया है, वहीं झड़प के चलते दो दमकलकर्मी भी घायल हो गए हैं।

Leave a Reply

Top