मदुरै: एक शख्स ने बहुत ही अनोखा काम किया है.उसने पब्लिक टॉयलेट का इस्तेमाल करने के बाद रुपयों का भुगतान चेक के द्वारा किया. उसने ”पब्लिक टॉयलेट” के नाम से पांच रुपये का चेक काट कर दिया.
इस संबंध में दो दिसंबर को फेसबुक यूजर बी मुरलीधरन ने पोस्ट करके उस चेक को सोशल मीडिया पर शेयर किया और उसके बाद सोशल नेटवर्किंग वेबसाइट पर शेयर किया.
मुरलीधरन ने फेसबुक पर लिखा, ”देश कैशलेस इकोनॉमी की तरफ बढ़ रहा है. इस लिहाज से मदुरै में पब्लिक टॉयलेट करने के बाद पांच रुपये का चेक दिया.”
उल्लेखनीय है कि आठ नवंबर को पीएम नरेंद्र मोदी ने 500 और 1000 रुपये की नोटबंदी की घोषणा की. उसके बाद से नए नोटों को पाने के लिए बैंकों और एटीएम की कतारों में लंबी लाइनें देखने को मिल रही हैं.