AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

कांग्रेस ख़ेमे में ख़ुशी की लहर, बॉलीवुड की जानी मानी हस्ती हुई कांग्रेस में शामिल


आपको यह जानकर बेहद ख़ुशी होगी कि फिल्म अभिनेता-निर्देशक महेश मांजरेकर इस साल सितंबर-अक्तूबर में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की तरफ से चुनाव लड़ेंगे।

2014 में उन्होंने राज ठाकरे की महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना के टिकट पर मुंबई उत्तर-पश्चिम लोकसभा सीट से चुनाव ल!ड़े और हारे थे। राज और महेश अच्छे दोस्त हैं। मगर हाल में मांजरेकर कांग्रेस में शामिल हुए।

उन्होंने कहा कि राज से बातचीत के बाद यह कदम उठाया है। वह कांग्रेस के टिकट पर 2019 में विधानसभा चुनाव ल!ड़ें!गे। 60 वर्षीय महेश ने मीडिया से कहा है कि राज मेरे अच्छे दोस्त हैं लेकिन महाराष्ट्र कांग्रेस अध्यक्ष अशोक चव्हाण से मेरी 42 साल की दोस्ती है।

इस बार मैं कांग्रेस की तरफ से चुनाव ल!ड़ूं!गा और मेरे सामने राज अपनी पार्टी का उम्मीदवार नहीं ख!ड़ा करेंगे।

महेश मांजरेकर के अनुसार वह दो दशक तक सिनेमा की दुनिया में काम कर चुके हैं और अब जनता तथा कला-संस्कृति के लिए जमीन से जु!ड़ कर काम करना चाहते हैं।