AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

एक आदमी ने इंस्टाग्राम पर लोकप्रिय होने के लिए दावं पर लगा दी जान

नई दिल्ली। एक आदमी ने पहाड़ के खतरनाक किनारे को पार करने के लिए अपनी जान जोखिम में डाल दी, ऐसा उसने सिर्फ इसलिये किया है ताकि वह इंस्टाग्राम पर फॉलोअर बढ़ा सके, अभी 45 हज़ार फॉलोअर हैं उसके। उस आदमी ने पहाड़ के किनारे चलने की शर्त लगा ली थी, जब वह कैलिफोर्निया की योसेमाइट नेशनल पार्क की पहाड़ी पर चलने लगा तब उसे अपनी ग़लती का एहसास हुआ। यह आदमी अमेरिका का है।

जिस पहाड़ पर वो चलने को तैयार हुआ उसके इस किनारे पर एक साथ सिर्फ दो पैर रखे जा सकते थे, यानी 7 इंच। यानी गलती का मतलब सीधी मौत। लेकिन, इस सफर को पार करते ही वो उससे भी खतरनाक सफर पर निकल पड़ा। पहाड़ी के कगार ऐसे दौड़ने में कदम भटकने का मतलब था जिंदगी का ही भटक जाना।

इस दौरान जो दोस्त उसकी हरकतों को रिकॉर्ड कर रहा था, उससे वो कहता भी है कि कैमरे में मेरी मौत भी रिकॉर्ड हो सकती है। ऐसा लगता है कि उसे मौत का डर भी नहीं था क्योंकि, उसने अमेरिका के बहुत से जंगलों और पहाड़ों पर सनक का ऐसा ही नमूना पेश किया। वो भी सेल्फ़ी स्टिक के साथ।

कभी झरने के किनारे, कभी सीधी खाई के किनारे, कभी समंदर से लगी पहाड़ी पर। सेल्फी का ये शौक इस शख्स ने ऊंचे पुल पर भी पूरा किया और संकरे टीले पर भी। चिकनी चट्टान पर भी और ऊंचे पुल पर दौड़ते हुए भी। और इन तस्वीरों को यू ट्यूब पर पोस्ट करते हुए उसने लिखा है- ‘Do it for the Instagram!’