चीन। आप सबने अखरोट को खाने के लिये उसे हथौड़े से या फिर बेलन से तोड़ा होगा या फिर किसी लोहे के सामान से। मगर एक शख्स ऐसा भी है जो हैंड ग्रेनेड से आखरोट तोड़ता है और यह बहुत हैरान कर देने वाली बात है। यह अजीबोगरीब बात है चीन के शांग्जी प्रांत की, जहां अंकांग नाम का एक गांव है उसमे एक युवक 25 साल तक हैंड ग्रेनेड से अखरोट तोड़ता रहा।
दरअसल, रैन नाम का ये युवक हैंड ग्रेनेड को लोहे का एक टुकड़ा समझ रहा था और हैंड ग्रेनेड से अखरोट तोड़ने का यह मामला तब सामने आया जब गांव में पुलिस ने धावा बोला। पुलिस स्थानीय लोगों के पास मौजूद अवैध हथियारों को जब्त करने पहुंची थी। इसी दौरान एक पुलिस अधिकारी को युवक के घर से हैंड ग्रेनेड बरामद हुआ। अब जबकि पुलिस ने बता दिया कि उसका औजार किसी सामान को तोड़ने की वस्तु नहीं बल्कि एक हैंड ग्रेनेड है तो उसके होश उड़े हुए हैं।
रैन ने पुलिस को बताया कि यह ग्रेनेड उसे एक दोस्त ने 1991 में तोहफे के तौर पर दिया था। वह इसके लोहे के होने की वजह से अखरोट तोड़ता रहा।