आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बताया कि आखिर मोदी सरकार का क्यों है इसमें बड़ा हाथ

उर्जित पटेल के इस्तीफे को लेकर पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने बताया कि आखिर मोदी सरकार का क्यों है इसमें बड़ा हाथ


हम आपको बता दें कि पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सोमवार को भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल के इस्तीफे को ‘बहुत दुर्भाग्यपूर्ण’ करार देते हुए कहा कि यह देश की अर्थव्यवस्था को लगा एक गंभीर झटका है.

manmohan singh statement regarding urjit patel उर्जित पटेल resignation

मनमोहन सिंह ने कहा कि वह उम्मीद करते हैं कि आरबीआई गवर्नर के अचानक हुए इस्तीफे में भारत की तीन खरब अमेरिकी डॉलर की अर्थव्यवस्था की संस्थागत नींव को ‘नष्ट’ करने की मोदी सरकार की कोशिशों के संदेश नहीं हों.

उन्होंने कहा कि अल्पकालिक राजनीतिक फायदों के लिए संस्थाओं को खत्म करना मूर्खता होगी.

बता दें कि मोदी सरकार से लंबी खींचतान और तनातनी के बाद रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया (आरबीआई) के गवर्नर उर्जित पटेल ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया.

उर्जित पटेल का कार्यकाल सितंबर 2019 तक था लेकिन 9 महीने पहले ही आरबीआई गवर्नर ने इस्तीफा दे दिया.

Leave a Reply

Top