लाहौर: पाकिस्तान के पंजाब प्रांत में अहमदी मस्जिद पर हमला होने की वजह से कई लोग घायल हो गए हैं. हमला इसलिए किया गया ताकि अल्पसंख्यक समुदाय के सदस्यों को पैगम्बर मोहम्मद का जन्मदिन मनाने से रोका जा सके. सूत्रों से पता चला है कि हमला मुसलामानों ने किया है.
रेंजर्स को स्थिति नियंत्रित करने के लिए बुलाया गया क्योंकि लाठियों और हथियारों से लैस लोगों ने लाहौर से 275 किलोमीटर दूर चकवाल जिला स्थित अहमदी मस्जिद पर पथराव किया. इन लोगों ने बाद में इमारत पर हमला कर दिया.
पुलिस के अनुसार भीड़ ने गोलियां चलाईं और मस्जिद के एक हिस्से में आग लगा दी. इससे कई व्यक्ति घायल हो गए. मस्जिद में घिरे अहमदियों ने भी पथराव किया जिससे कुछ हमलावर घायल हो गए.