AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

न्यूजीलैंड को लगा बड़ा झटका, दूसरे वनडे में नहीं खेलेंगे मार्टिन गप्टिल

नेपियर: न्यूजीलैंड की टीम ऑस्ट्रेलिया से 1-0 से आगे चल रही है. यह तीन मैचों की सीरीज है. पहले वनडे मैच में न्यूजीलैंड को ओपनर मार्टिन गप्टिल और नील ब्रूम की फिफ्टी के कारण जीत हासिल हो गयी थी. अब न्यूजीलैंड यह चाह रही है कि वह दूसरा मैच भी जीतकर सीरीज जीत जाये लेकिन न्यूजीलैंड के साथ कुछ ऐसा हुआ है कि दूसरा मैच जीतना थोड़ा मुश्किल है. ऐसा इसलिए है क्योंकि न्यूजीलैंड के ओपनर मार्टिन गप्टिल दूसरे वनडे मैच में नहीं खेलेंगे. दूसरा वनडे नेपियर में गुरुवार को खेला जाएगा.

मार्टिन गप्टिल की मांसपेशियों में पहले वनडे को दौरान ही खिंचाव आ गया था, जिसके कारण उन्हें दूसरे मैच में बाहर बैठना पड़ेगा. गप्टिल की जगह नॉर्थन डिस्ट्रिक के बल्लेबाज डीन ब्राउनली को टीम में शामिल किया गया है. डीन ने 2014 में कीवी टीम के लिए आखिरी अंतरराष्ट्रीय मैच खेला था. तब से वह लगातार टीम से बाहर चल रहे हैं.

गप्टिल को चैपल-हेडली सीरीज के तहत ऑकलैंड में खेले गए पहले वनडे मैच में चोट लग गई थी. इस मैच को मेजबान टीम ने छह रनों से जीता था. गप्टिल ने कीवी टीम के लिए 61 रनों की पारी खेली थी. उन्हें फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी. टीम के कोच माइक हेसन ने इसे हल्की चोट बताया है.

वेबसाइट ईएसपीएनक्रिकइंफो ने हेसन के हवाले से लिखा है, “कल (सोमवार) फील्डिंग के दौरान गप्टिल को बाईं जांघ में खिंचाव आ गया था. उनकी जांच करने के बाद और पिछले 24 घंटों तक उन्हें परखने के बाद पता चला है कि वह नेपियर में होने वाले मैच से पहले फिट नहीं हो सकते हैं.”

उन्होंने कहा, “वह टीम के साथ ही रहेंगे और हेमिल्टन में होने वाले तीसरे मैच से पहले भी उनकी स्थिति पर नजर रखी जाएगी.”