नई दिल्ली: मौलाना सय्यद मोहम्मद अशरफ किछौछवी जो कि आल इंडिया उलमा व मशाईख बोर्ड के संस्थापक व अध्यक्ष हैं उन्होंने कहा कि सुप्रीम कोर्ट ने जो फैसला बाबरी मस्जिद को लेकर किया है उससे वह पूरी तरह से सहमत हैं। उन्होंने यह भी कहा कि अगर बात चीत से मंदिर और मस्जिद का मसला हल हो जाता है तो इससे अच्छी बात और क्या होगी।
मौलाना सैयद मोहम्मद अशरफ ने कहा कि बाबरी मस्जिद के मामले में हिंदुओं को भी जिद छोड़ देनी चाहिये और मुसलमानों को भी,और जो भी लोग इस मामले के सभी कानूनी पहलुओं से जुड़े और मुकद्दमे में शरीक रहे हैं वह मामले को बेहतर जानते भी हैं और उन्हें ही इस वार्ता में शामिल करना चाहिये और किसी को नहीं।
मौलाना ने कहा कि सुप्रीम कोर्ट के सुझाव पर अगर बात चीत के ज़रिये हल निकल जाता है और कोई भी विवाद नहीं होता है तो यही देश के लिए बेहतर होगा।