लखनऊ: हम आपको बता दें कि मायावती जो कि बसपा सुप्रीमो और यूपी की पूर्व मुख्यमंत्री रह चुकी हैं उन्होंने सोमवार यानि कि आज के दिन मोदी सरकार पर जमकर निशाना साधा है। मायावती ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के बारे में कहा कि ‘हर-हर मोदी, घर-घर मोदी’ वाले नरेंद्र मोदी इस बार गुजरात में बेघर होते-होते बचे हैं।
आजादी के बाद से कांग्रेस और अब भारतीय जनता पार्टी ने हर वर्ग को नुकसान पहुंचाया है। आज हर राज्य में सांप्रदायिक और जातिवादी माहौल बनाया जा रहा है।’
आज मायावती का 62वां जन्मदिन
मायावती ने कहा कि आज उनका 62वां जन्मदिन है, जिसे बहुजन समाज पार्टी के कार्यकर्ता ‘जन कल्याणकारी दिवस’ के रूप में मना रहे हैं। अपने जन्मदिन के मौके पर मायावती ने खुद के जीवन पर आधारित किताब के 13वें संस्करण ‘मेरे संघर्षमय जीवन और बीएसपी मूवमेंट का सफरनामा’ का भी विमोचन किया। बसपा के वरिष्ठ नेता मुनकाद अली ने बताया कि पार्टी सुप्रीमो के जन्मदिन पर यूपी के सभी जिलों में केक काटने के अलावा समाज के गरीब और जरूरतमंद लोगों की मदद भी की जा रही है।
मायावती लगातार भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर
आपको बता दें कि यूपी के विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद मायावती लगातार भाजपा और केंद्र सरकार पर हमलावर हैं। पिछले दिनों महाराष्ट्र के भीमा कोरेगांव में हुई जातीय हिंसा पर बसपा सुप्रीमो मायवती ने प्रतिक्रिया देते हुए इसके पीछे भाजपा और संघ को जिम्मेदार बताया था। मायवती ने हिंसा को दुखद बताया हुए कहा था, ‘ये जो घटना घटी है ये रोकी जा सकती थी। सरकार को वहां सुरक्षा के उचित प्रबंध करने चाहिए थे। वहां भाजपा की सरकार है और उन्होंने वहां हिंसा कराई। लगता है इसके पीछे भाजपा, आरएसएस और जातिवादी ताकतों का हाथ है।’
निकाय चुनाव में बसपा की हुई वापसी
वहीं, ईवीएम के मुद्दे को लेकर भी मायावती लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रही हैं। हाल ही में यूपी में हुए निकाय चुनाव के नतीजे आने के बाद जिस तरह से बसपा को मेयर की दो सीटों पर जीत मिली थीं, उसके बाद एक बार फिर से बसपा सुप्रीमो मायावती ने भाजपा पर निशाना साधा। उन्होंने कहा कि अगर भाजपा ईमानदर है और लोकतंत्र में विश्वास करती है तो ईवीएम मशीनों की जगह बैलट पेपर से चुनाव कराए। लोकसभा चुनाव 2019 में होना है, ऐसे में अगर भाजपा को भरोसा है कि जनता उसके साथ है तो उन्हें बैलेट पेपर की व्यवस्था को 2019 के चुनाव में लागू करना चाहिए। मैं इस बात की गारंटी दे सकती हूं कि अगर बैलेट पेपर का इस्तेमाल होता है तो भाजपा सत्ता में नहीं आएगी।