AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

योगी आदित्यनाथ ने उत्तर प्रदेश के इन दो शहरों में मास पर लगाया पूरी तरह से रोक

मथुरा और वृंदावन को पवित्र शहर बताते हुए उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इन दोनों शहरों को टूरिज्म स्टेट बनाने के लिए अपने कदम आगे बढ़ा दिए हैं। साथ में उन्होंने इसकी एक अधिसूचना भी जारी की है।

प्रवक्ता ने इस बात की जानकारी देते हुए कहा कि मथुरा श्री कृष्ण तो वृंदावन राधा रानी की जन्म स्थली है इसलिए यहां बहुत से श्रद्धालु दर्शन के लिए आते हैं और यहां पर उनकी पूजा करते हैं। इसलिए इन जगहों को पवित्र घोसित कर दिया है।

मथुरा और वृंदावन को धार्मिक नगरी का दर्जा देने का मतलब है कि अब इन जगहों पर मास मछली का न तो सेवन होगा और न ही इन्हें बेच जाएगा बल्कि अगर किसी ने ऐसा किया तो उसे इसका अपराधी मानकर जुर्माना देना होगा।