AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जानिये आखिर कौन हैं वह महिला जो हैं इस आवाज़ के पीछे,’जिस नंबर पे आप कॉल कर रहे हैं वह अभी व्यस्त है’


हम आपको बता दें कि आजकल सोशल मीडिया और स्मार्टफोन के दौर में बहुत ही कम लोग ऐसे होंगे जिनके पास फोन उपलब्ध ना हो। ऐसा इसलिए है क्योंकि आजकल की टेक्नोलॉजी के दौर में मोबाइल कंपनियों ने इतने सस्ते फोन निकाल दिए हैं कि आम आदमी इन्हे बहुत ही आसानी से अफ़्फोर्ड कर सकता है।

मोबाइल ने आसान बनाया लोगों से कांटेक्ट करना

इसमें कोई शक की बात नहीं है कि जैसे जैसे टेक्नोलॉजी का द्वार बढ़ता जा रहा है। वैसे वैसे लोग इस पर बहुत बुरी तरह से डिपेंडेंट होते जा रहे हैं।

लेकिन इसमें भी कोई दो राय नहीं है कि आज मोबाइल और स्मार्टफोन के जरिए ही हम अपने दूर दराज के रिश्तेदारों, दोस्तों और करीबियों से संपर्क साधना में आसानी से सफल हो पाते हैं।

मोबाइल व्यस्त होने पर आती है मीठी सी आवाज़

इस बात से हम सभी भलीभांति वाकिफ हैं कि हमारा दिन अक्सर आजकल फोन पर ही गुजरता है और अगर हमारा फोन खराब हो जाए तो कुछ मिनट निकालना भी मुश्किल बन जाता है।

जैसा कि हम सब जानते हैं कि अगर किसी भी शख्स का फोन बंद हो या खराब हो तो उसे फोन करने पर हमें हमेशा एक आवाज सुनाई देती है।

ये महिला हैं इस आवाज़ के पीछे

जब भी हम किसी दूसरे का नंबर डायल करते हैं और वह फोन बिजी हो तो अक्सर एक जानी पहचानी सी आवाज हमें सुनाई देती है। जो कि बोलती है कि आप जिस नंबर पर बात करने की कोशिश कर रहे हैं। वह दूसरी कॉल पर व्यस्त है या फिर वह स्विच ऑफ है इत्यादि।

कई कार्टून करैक्टर को आवाज़ दे चुकी हैं ये महिला

फोन से आने वाली ये आवाज़ हमें बहुत ही मीठी लगती है। क्या आप इस आवाज़ की मालकिन के बारे में जानते हैं। आपके फोन की आवाज वाली महिला का नाम है मेघना एरंडे। मूल रूप से मराठी मेघना एरंडे, लगभग 15 सालों से आवाज डब करने का काम करती आई हैं। आपको बता दें कि मेघना शिनचैन, डोरेमोन, पोकेमोन, बॉब बिल्डर कई प्रसिद्ध कार्टून करैक्टर को आवाज़ दी है।