आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > मोदी सरकार द्वारा राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट को दिए गये फैसले में हुई यह बड़ी गलती तो राहुल गांधी ने कुछ इस तरह से लगाई फटकार

मोदी सरकार द्वारा राफेल डील पर सुप्रीम कोर्ट को दिए गये फैसले में हुई यह बड़ी गलती तो राहुल गांधी ने कुछ इस तरह से लगाई फटकार


हम आपको बता दें कि राफेल मामले में शुक्रवार को दिए अपने फैसले में एक तथ्यात्मक गलती सुधारने के लिए केंद्र ने सुप्रीम कोर्ट से अपील की है। हम आपको यह भी बता दें कि सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में पेज 21 पर कहा है कि राफेल की कीमत से जुड़े विवरण कैग से साझा किए जा चुके हैं और इसे पीएसी कमेटी ने भी जांचा है।

mistake in rafale verdict presented by modi govt in supreme court

बताया गया है कि कहा ये जाना था कि कैग की रिपोर्ट पीएसी जांचेगी जबकि हो ये गया कि पीएसी कैग की रिपोर्ट को जांच चुकी है। इसे टाइपिंग में हुई गलती बताई गई है।

राफेल डील की जांच की मांग वाली याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में खारिज होने के बाद कांग्रेस नेताओं ने इस फैसले पर सवाल उठाए हैं। मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा है कि सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि पीएसी (लोक लेखा समिति) को कैग (कॉम्पट्रोलर ऐंड ऑडिटर जनरल) की रिपोर्ट दी गई, जबकि पीएसी को कोई रिपोर्ट नहीं मिली है।

खड़गे ने कहा है कि वो खुद ही पीएसी के हेड हैं। बताया गया है कि हकीकत ये है कैग ने राफेल डील पर अपनी रिपोर्ट अभी दाखिल नहीं की है।

कैग अपनी रिपोर्ट को दाखिल कर देगी, उसके बाद उसे संसद के पटल पर रखा जाएगा। कांग्रेस अध्य राहुल गांधी ने केंद्र सरकार से पूछा है कि कैग की रिपोर्ट कहां है, जिसका जिक्र सुप्रीम कोर्ट में किया गया है।

क्या वो पीएमओ में तैयार की गई है। वहीं दूसरे नेताओं ने कहा है कि सरकार ने सुप्रीम कोर्ट में ही झूठ बोल दिया है, जो कि गंभीर मामला है।

Leave a Reply

Top