AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

जानिये बच्चों की मौत पर चुप रहने वाले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने श्री देवी की मौत पर क्या कहा

हम आपको बता दें कि बीते कुछ सालों से बीजेपी शासित राज्यों में बच्चों की मौत हुई थी लेकिन फिर भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी चुप थे.

बच्चों की मौत पर एक अरसे से प्रधानमंत्री मोदी हैं मोन

विपक्ष और देश का हर नागरिक जनता भारतीय जनता पार्टी पर आपराधिक लापरवाही का आरोप लगाते हुए प्रधानमंत्री मोदी से अस्पतालों में हो रही बच्चों की मौत पर कुछ बयान देने और इस मुद्दे पर कार्रवाई करने की मांग उठाता रहा लेकिन प्रधानमंत्री साहब विदेशो का दौरे करके बात को अनदेखा करते रहे.

भाजपाई ने गाड़ी से स्कूली बच्चों सहित 19 लोगों को रौंदा

इतना ही नहीं बिहार के मुजफ्फरपुर से बीजेपी नेता ने जब बीते शनिवार को अपनी तेज रफ्तार बोलेरो गाडी से सड़क किनारे खड़े स्कूली बच्चों सहित 19 लोगों को रौंद दिया, जिसमें नौ बच्चे ने अपनी जान गवा दी. उस पर भी प्रधानमंत्री मोन रहे.

लोग आशा कर रहे थे कि दोषियों के खिलाफ कार्यवाही की बात करते हुए सोशल मीडिया पर सक्रीय रहने वाले मोदी जी इस दुखद घटना पर कुछ तो जरुर बोलेंगे लेकिन अफ़सोस सिवाए चुप्पी के प्रधानमंत्री से उन लोगों को और कुछ प्राप्त नही हुआ.

बच्चो की मौत पर चुप रहने वाले मोदी ने हिरोइन की मौत पर

तोड़ी चुप्पी 

लेकिन दुःख की बात है जब हाल ही में बीते शनिवार देर रात बॉलीवुड की मशहूर अभिनेत्री श्री देवी की मौत की खबर प्रधानमंत्री साहब को मिली तो आखिरकार बच्चों की मौत पर हमेशा चुप रहने वाले प्रधानमंत्री खुद को अभिनेत्री की मौत पर दुःख व्यक्त करने से नहीं रोक पाए.

निष्कर्ष

उल्लेखनीय है देश का नेत्रित्व करने वाला जो प्रधानमंत्री हमेशा मासूमों की मौत पर चुप रहता था उसकी ओर से जब श्री देवी की मौत पर भावुक भरा ट्वीट आया तो मानो देश की जनता का खून खौल गया.

लोग हैरान थे कि बीते एक अरसे से लगातार देश के बच्चे सरकारी अस्पतालों में सुविधा के आभाव और लापरवाही के चलते अपने जान गवाते रहे लेकिन मोदी कुछ नही बोले तो अब एक हिरोइन की मौत पर उनकी चुप्पी क्यों टूटी. महज इसलिए क्योंकि शायद मरने वाले वो मासूम उनके वोटबैंक का हिस्सा नहीं थे.

लेकिन शायद मोदी और भाजपा ये नहीं जनता की देश ये सब इतनी जल्दी भूलने वालों में से नहीं है. वो आने वाले समय में चुनावों के दौरान प्रधानमंत्री को उसके इस भेदभाव का जवाब देगा.