आप यहाँ पर हैं
होम > खेल (Sports) > पत्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद मोहम्‍मद शमी ने किया कुछ ऐसा कि पूरा देश कर रहा है सलाम

पत्नी की प्रेस कॉन्फ्रेंस खत्म होने के बाद मोहम्‍मद शमी ने किया कुछ ऐसा कि पूरा देश कर रहा है सलाम

नई दिल्‍ली: तो चलिए अब हम बात करते हैं टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्‍मद शमी के बारे में। हम आपको बता दें कि मोहम्मद शमी     की पत्नी हसीं जहां उनके ऊपर हर दिन गंभीर आरोप लगा रही हैं।

mohammad shami मोहम्‍मद शमी reconciliation

इसी क्रम में रविवार की दोपहर एक प्रेस कॉन्‍फ्रेंस कर हसीन जहां ने एक बार फिर शमी पर कई गंभीर आरोप लगाए। हसीन जहां के मीडिया से बातचीत करने के बाद मोहम्मद शमी भी मीडिया से मुखातिब हुए।

शमी ने अपनी पत्नी के द्वारा लगाए गए आरोपों पर तो कुछ नही कहा, लेकिन उन्होंने कहा कि मैं बात करने के लिए तैयार हूं। उन्‍होंने कहा कि अगर यह मामला बातचीत से सुलझ जाता है तो इससे बेहतर और कुछ नहीं हो सकता।

हमारे और हमारी बेटी का भला केवल समझौते से ही हो सकता है। अगर इस मामले को सुलझाने के लिए मुझे कोलकाता जाना पड़ा तो मैं जाऊंगा। मैं बातचीत के लिए तैयार हूं। विस्‍तार से जानिए पूरा मामला

हसीन ने कहा- अगर सुलह कर लिया तो लोग मुझे ही गुनहगार कहेंगे

हसीन जहां अब कोई सुलह नहीं करना चाहती हैं। उन्होंने रविवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस कर कहा कि शमी से अब सुलह नहीं हो सकती। अगर मैंने शमी से समझौता कर लिया, तो लोग मुझे ही गुनहगार ठहराएंगे। मेरे पास उसके गुनाह के सारे सबूत हैं। हसीन जहां ने कहा, ‘मोहम्मद शमी ने गुनाह किया, मुझ पर अत्याचार किया। रिश्ता बचाने की मैंने पूरी कोशिश की, लेकिन शमी से कैसे सुलह होगी, पता नहीं। शमी के साथ विवाद का मामला अब बहुत दूर जा चुका है।’

शमी हर बार कहता मैंने गलत नहीं किया

शमी की पत्नी ने बताया कि चार दिनों तक शमी को समझाती रही। हर बार वह कहता रहा कि मैंने कोई गलती नहीं की है। इसके बाद उसने मुझे इग्नोर करना शुरू किया। मैं हमेशा कहती रही- मुझसे वादा करो, एक बीवी की इज्जत करो। और तो और… सबूत मिलने पर शमी ने मेरा फोन उठाना ही बंद कर दिया।

मोबाइल गायब होने के बाद शमी का बर्ताव बदल गया

हसीन जहां ने कहा कि मोबाइल गुम होने के बाद मोहम्मद शमी का बर्ताव बदला। मोबाइल हाथ नहीं आता, तो वह मुझे तलाक का नोटिस भेज चुका होता। हसीन जहां ने कहा कि शमी ने टीवी पर इंटरव्यू के दौरान गोल-मटोल जवाब दिया और मामले को भटकाने की पूरी कोशिश की।

Leave a Reply

Top