नई दिल्ली: तो चलिए अब हम बात करते हैं भारतीय टीम के तेज़ गेंदबाज़ मोहम्मद शमी के बारे में। हम आपको बता दें कि मोहम्मद शमी और उनकी पत्नी के बारे में काफी चौंका देने वाला खुलासा हुआ है। इस बार जो खुलासा किया है वह हसीन जहां नहीं बल्कि मोहम्मद शमी हैं।
शमी ने अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। शमी ने जहां पर आरोप लगाया कि उन्होंने अपने शादीशुदा होने की बात शमी से छिपाई थी और बच्चों को भी अपने कजिन का बताया था। शमी ने कहा कि जहां ने कहा था कि ये बच्चे उसके अपने नहीं हैं, बल्कि कजिन की हैं।
हसीन जहां ने किया था शमी के अवैध संबंधों का खुलासा
मोहम्मद शमी और हसीन जहां का विवाद दिनोंदिन बढ़ता ही जा रहा है। 6 मार्च को मोहम्मद शमी की पत्नी और पूर्व मॉडल हसीन जहां ने अपने पति पर कई महिलाओं के साथ अवैध संबंध होने के आरोप लगाए थे। जहां ने अपने फेसबुक अकाउंट से कई निजी तस्वीरें और चैट भी शेयर किए थे। उन्होंने दावा किया है कि उनके पास उनके पति के खिलाफ कई ऐसे सबूत हैं जिससे ये बात साबित होती है कि उनके पति के कई एक्सट्रा मैरीटल अफेयर हैं।
‘हसीन की पहली शादी का नहीं मालूम था’
शमी की पत्नी ने शमी के कई लड़कियों से जिस्मानी रिश्ते होने और जहां के साथ घरेलु हिंसा के भी गंभीर आरोप लगाए हैं। इसके बाद हसीन जहां ने कोलकाता में कई धाराओं के तहत शमी पर केस दर्ज करवाया था। अब शमी ने भी अपनी पत्नी पर गंभीर आरोप लगाए हैं। एक इंटरव्यू में शमी ने बताया कि उन्हें जहां के पहले से शादीशुदा होने की बात नहीं मालूम थी। जहां ने अपनी शादी और बच्चों की बात शमी से छिपाई। उन्होंने कहा, ‘जब हम दोनों ने शादी की तब मुझे जहां की पहली शादी के बारे में नहीं मालूम था।’
‘बच्चियां मरहूम बहन की बताईं थीं’
शमी ने आगे कहा कि जहां ने धीरे-धीरे उन्हें ये बातें बताई। ‘उसने कहा था कि बच्चियां उसकी मरहूम बहन की बेटियां हैं। अभी तक मेरे परिवार को यही लगता था कि वो उसकी कजिन के बेटियां हैं।’ शमी और उनकी पत्नी के बीच विवाद के चलते बीसीसीआई ने अपने सलाना कॉन्ट्रैक्ट से शमी को बाहर कर दिया है। इसपर शमी ने कहा कि बोर्ड ने इस मामले में बहुत जल्दी कर दी है।
बड़ी मुश्किल में फंस गए हैं शमी
बीसीसीआई का कॉन्ट्रैक्ट से शमी को बाहर करना और पत्नी से चल रहे विवाद से मोहम्मद शमी काफी मुश्किल में फंस गए हैं। अगर उनके और पत्नी हसीन जहां के बीच चल रहे विवाद को कोर्ट के बाहर मिल-बैठ के सुलझा भी लिया जाता है तो भी शमी को मुकदमों का सामना करना पड़ेगा। कोलकाता पुलिस ने जहां की शिकायत पर शमी के खिलाफ कई धाराओं में मामला दर्ज किया है। इसमें कई धाराएं गैरजमानती हैं। शमी और चार के खिलाफ हत्या के प्रयास, रेप, घरेलू हिंसा और कई दूसरी धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।