मुख्तार अब्बास नकवी जो कि केंद्रीय अल्पसंख्यक कार्य मंत्री हैं उन्होंने कहा है कि इस्लाम को अपना सुरक्षा कवच बनाकर आतंकवाद का शैतानी खेल खेलने वाले लोग इस्लाम और इंसानियत दोनों के दुश्मन हैं। कार्य मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने सीरिया के मुफ्ती ए आजम डॉ अहमद बैडरडिन हसन से मुलाकात में कहा कि मुस्लिम समुदाय समेत भारत के हर तबके ने ऐसी शैतानी ताकतों के मंसूबों को नाकाम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।
न्यूज एजेंसी भाषा के मुताबिक, केंद्रीय मंत्री ने कहा कि भारत का संस्कार और संस्कृति अमन तथा भाईचारे और मानवीय मूल्यों से भरपूर है। हजरत इमाम हुसैन का कर्बला के मैदान में दहशतगर्दी और जुल्म के खिलाफ दिया सन्देश इस्लाम और इंसानियत के लिए हमेशा सार्थक सबक है।
नकवी ने कहा, ‘भारत में अलकायदा, आईएसआईएस जैसे आतंकवादी संगठन अपनी जड़ें जमाने में नाकाम रहे हैं। भारत के हर तबके के साथ-साथ यहां के मुसलमानों ने भी ऐसी शैतानी ताकतों के मंसूबों को नाकाम करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है।