AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

ज़रूर पढ़ें: इस अरबी महिला ने पेश की इंसानियत की मिसाल

एक मुस्लिम महिला जो कि संयुक्त अरब अमीरात की रहने वाली हैं. उनकी समझदारी के कारण एक भारतीय ड्राईवर की जान बच गई. आपको बता दें कि यह महिला यूएई के एक अस्पताल में अपनी दोस्त से मिलने गई थीं. महिला जब वापस लौट रही थी तभी उसने भारतीय युवक को आग में झुलसे हुए देखा और फ़ौरन उसकी मदद कर उसकी जान बचायी.

आपको बता दे कि इस महिला ने युवक की जान बचने के लिए अपना बुर्का उतार कर आग में झुलसे शख्स की आग बुझाई. इस शख्स की जान बचाने वाली महिला का नाम जवाहेर सैफ अल कुमैती है. जो खैमा शहर में रहती है.आको जानकारी देदे जिस शख्स की इस महिला ने जान बचायी उस्क्का नाम म हरकीरत सिंह है.

उन्होंने बताया कि इस घटना के कुछ देर बाद ही पुलिस और मेडिकल टीम मौके पर पहुंच गई.उन्होंने कहा मैं ऊपर वाले का शुक्रिया अदा करती हूं जिसकी बदौलत मुझे इतनी ताकत दी कि मैं बिल्कुल सही वक्त पर उस जगह पहुंची और एक शख्स की जान बचाने में कामयाब रही.