हम आपको बता दें कि उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ अपने विवादित बयानों को लेकर सुर्ख़ियों में बने रहते हैं. अभी हाल ही का मामला है जिसमे योगी ने एक न्यूज़ चैनल पर लाइव डिबेट के दौरान तीन तलाक का मुद्दा उठा दिया.
लाइव डिबेट के दौरान जब योगी ने तीन तलाक का मुद्दा उठाया तो एक मुस्लिम महिला ने योगी को मुंहतोड़ जवाब देते हुए उसकी बोलती बंद करदी.
जब मुस्लिम महिला ने बोलना शुरु किया तो योगी इधर-उधर देखने लगा और उसको यह समझ में नहीं आ रहा था कि मुस्लिम महिला की बातों का जवाब कैसे दे.
तभी मुस्लिम महिला के सपोर्ट में एक हिन्दू महिला भी आ जाती है और योगी आदित्यनाथ को जमकर फटकार लगाती है.
यही नहीं बल्कि योगी आदित्यनाथ अपने विवादित बयान में कहते हैं,’गर्व से कहो हम हिंदू हैं.’
जबकि मुस्लिम महिला यह नहीं कहती है कि गर्व से कहो हम मुस्लिम हैं. बल्कि मुस्लिम महिला कहती है,’गर्व से कहो हम हिन्दुस्तानी हैं.’
इस वीडियो से हमें यह बात पता चल रही है कि बीजेपी किस तरह से धर्म को लेकर राजनीति कर रही है और हिंदू और मुस्लिम लोगों को आपस में लड़वा रही है.