आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन का पहाड़ा याद है? जानिये इस रोचक खबर में

क्या प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को तीन का पहाड़ा याद है? जानिये इस रोचक खबर में


काठियावाड़: आज यहां के एक जूनियर हाईस्कूल में बच्चों को रोजगारपरक शिक्षा का महत्व बताने पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उस समय धर्म संकट में पड़ गए जब विनोद के छड़ों में बच्चों ने उनसे   तीन का पहाड़ा सुनाने को कहा. इस पर मोदी जी टालते हुए अन्य विषयों पर बात करने लगे तो मुंह लगे बच्चे जिद करने लगे.

NARENDRA MODI नरेंद्र मोदी 3 TABLE

उनके साथ गया प्रतिनिधि मंडल असलियत भांप कर उन्हें दूसरे कार्यकर्मों में हो रही देर का वास्ता देकर वहां से हटाने का प्रयास करता रहा पर बच्चे नहीं माने. टीवी पर सीधे प्रसारण के चलते उन्हें राजी होना पड़ा पर वे तीन तियाँ नौ के आगे हिलग कर चुप हो गए.

इस पर बच्चे नहीं आता! नहीं आता! कह कर चिल्लाने लगे. बाद में उनके निजी सलाहकारों ने उन्हें सुझाव दिया कि स्कूलों का दौरा करने से पहले कम से कम 20 तक का पहाड़ा जरूर याद करके चलें.

Leave a Reply

Top