AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शिरडी में चुनाव रैली के दौरान बोल दिया इतना बड़ा झूठ कि जानकर उड़ जायेंगे आपके होश


शिरडी: हम आपको बता दें कि महाराष्ट्र के शिरडी में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है कि सरकार ने हर वर्ग के लोगों को बीते चार वर्षों से झुग्गी से, किराए के मकान से निकालकर, अपना घर देने की तरफ गंभीर प्रयास किए हैं। हम आपको यह भी बता दें कि सरकार ने 2022 तक देश के हर बेघर-गरीब परिवार को अपना घर देने का लक्ष्य रखा है और करीब-करीब आधा रास्ता तय किया जा चुका है।

मोदी ने कहा, मुझे खुशी है कि दशहरे के इस पावन अवसर पर मुझे महाराष्ट्र के ढाई लाख बहनों-भाइयों को अपना घर सौंपने का अवसर मिला है। मेरे वो भाई बहन जिनके लिए अपना घर, हमेशा सपना ही रहा है। शिरडी में मोदी ने प्रधानमंत्री मंत्री आवास योजना के लाभार्थियों को मकानों की चाबी सौंपने के बाद जनसभा को संबोधित करते हुए मोदी ने ये बातें कहीं।

पहले काम कम एक परिवार के नाम का प्रचार ज्यादा होता था: मोदी

मोदी ने यहां कहा, कोशिशें पहले भी हुई हैं, लेकिन दुर्भाग्य से उनका लक्ष्य गरीबों को घर देकर सशक्त करने के बजाय, एक विशेष परिवार के नाम का प्रचार करना अधिक रहा है।

घर अच्छा हो, उसमें शौचालय हो, बिजली हो, पानी हो, गैस का कनेक्शन हो, इस पर पहले कम ही ध्यान दिया गया।

पिछली सरकार ने चार साल में कुल 25 लाख घर बनाए थे जबकि हमने चार साल में 1 करोड़ 25 लाख घर बनाए हैं।

पानी संकट से उबरने को काम हो रहा

पीएम मोदी ने कहा कि पानी के संकट से देश के किसानों को निकालने के लिए, सरकार प्रधानमंत्री कृषि सिंचाई योजना के तहत बरसों से अटकी हुई परियोजनाओं को पूरा करने का काम कर रही है। इसके तहत महाराष्ट्र में भी अनेक बड़े प्रोजेक्ट्स पर काम चल रहा है।