आप यहाँ पर हैं
होम > इंडिया (India) > प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन किया राष्ट्रगान का अपमान, देखें वीडियो

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने स्वतंत्रता दिवस के दिन किया राष्ट्रगान का अपमान, देखें वीडियो

हम आपको बता दें कि देश में पिछले कुछ सालों में जो गुंडागर्दी का माहौल बना हुआ है उसको लेकर देश के नागरिक काफी चिंता में है। इस बात का अंधी और बहरी केंद्र सरकार पर कोई फर्क नहीं पड़ता है।

narendra modi नरेंद्र मोदी drink water during national anthem

देश में कुछ महीने पहले सिनेमाघरों में फिल्म से पहले राष्ट्रीय गान बजाने का निर्देश जारी किया गया था। जिसको न मानने वाले कई लोगों को दुर्व्यवहार और मारपीट का सामना करना पड़ा था।

1. विदेश में भी कर चुके हैं राष्ट्रीय गान का अपमान

Image result for narendra modi during national anthem

आज देश के एक ऐसे व्यक्ति ने राष्ट्रगान का अपमान किया है जो फर्जी राष्ट्रवाद के सिर पर देश पर शासन कर रहा है। ये शख्स कोई और नहीं बल्कि देश का प्रधानमंत्री मोदी है। ऐसा पहली बार नहीं हुआ है कि इस शख्श ने देश का सर शर्म झुकाया हो।

एक बार तो ये सैर सपाटा करने रूस पहुंचे इस शख्स ने देश के राष्ट्रगान पर अनुसाशन तोड़ चलते हुए देश को शर्मसार कर दिया था।

2. सिर्फ भाषण की रहती है चिंता

Image result for narendra modi drink water during national anthem

देश के प्रधानमंत्री पद तक पहुँचने में मोदी के लिए भाषण सबसे कारगर हथियार सिद्ध हुआ है। देश भर में जुमला-मसाला युक्त भाषण लेकर चुनावी रैलियां करने वाले इस शख्स के दिमाग में सिर्फ अपने भाषण की चिंता होती है।

3. राष्ट्रगान के दौरान पानी पी किया देश को शर्मसार

Image result for narendra modi drink water during national anthem

आज देश के स्वतंत्रता दिवस के मौके पर भी देश को मोदी ने शर्मसार कर दिया। उधर राष्ट्रीय गान की धुन बज रही थी और सारे लोग सावधान की स्थिति में राष्ट्रीय गान को सम्मान देने के लिए खड़े थे। जबकि मोदी अपने भाषण के चिट्ठों को रटते हुए राष्ट्रीय गान के दौरान ही पानी गटक रहे थे।

4. मोदी ने जुमले परोसने में हासिल की है महारत

Image result for narendra modi drink water during national anthem

दिमाग में भाषण और भाषण में जुमले ही मोदी का जीत मंत्र है। कुछ दिन पहले ही इस महान खोजी ने एक ऐसे पकोड़ा कारोबारी की खोज कर डाली है जो गंदे नाले में पाइप लगाकर अपने पकोड़ों के लिए गैस प्राप्त करता है। जुमला योजना चलती रहे शायद इसी मंतव्य से देश में शिक्षा का स्तर भी गिराया जा रहा है।

5. वीडियो वायरल होने पर बचाव में उतरे भक्त

Image result for narendra modi drink water during national anthem

मोदी की इस शर्मनाक हरकत के बाद वायरल हुई वीडियो के बाद भक्तों की बोलती बंद हो गई है। मोदी के बचाव में उतरे भक्त सोशल मीडिया पर अब ये कहते नजर आ रहे हैं कि मोदी ने ऐसा जानबूझकर नहीं किया। भारत माता उनकी माँ है, और वह माँ का अपमान नहीं कर सकते।

देखें वीडियो:-

निष्कर्ष:

देशप्रेम और देश-भक्ति की बड़ी-बड़ी बातें करने वाला प्रधानमंत्री की कहनी और करनी में अंतर कई बार दिख चुका है। आज लाल किले से प्रसारित इस हरकत से मोदी की वजह से पूरे देश का सिर शर्म से झुक गया है।

Leave a Reply

Top