AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

वीडियो: इस जगह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की सभा में खाली पड़ी रही कुर्सियां, नहीं आये लोग


हम आपको बता दें कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कल उत्तर प्रदेश के रायबरेली में एक जनसभा को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे। हम आपको यह भी बता दें कि पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव के दौरान हार का सामना करने के बाद भारतीय जनता पार्टी एक बार फिर लोकसभा चुनाव प्रचार के लिए जुट गई है।

इसी कड़ी में पीएम मोदी ने कल कांग्रेस का गढ़ माने जाने वाले रायबरेली का दौरा किया।

पीएम मोदी का रायबरेली में हुआ कड़ा विरोध

आपको बता दें कि पीएम मोदी के दौरे से पहले ही रायबरेली में अन्य राजनीतिक दलों द्वारा विरोधी पोस्टर लगाए जा चुके थे। इन पोस्टरों पर साफ-साफ लिखा हुआ था वह वापस जाओ इस मामले में प्रशासन ने कार्रवाई करने की बात कही है।

सोशल मीडिया पर सामने आई वीडियो

रायबरेली में हुई प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की इस जनसभा की वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। जिसमें साफ तौर पर नजर आ रहा है कि इस जनसभा में किए जाने में बीजेपी कार्यकर्ता कामयाब नहीं हो पाए। दरअसल पीएम मोदी के दौरे से पहले ही सभी तैयारियां पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा पूरी कर ली गई थी।

रैली में नहीं जुटी भीड़, खाली दिखी कुर्सियां

बताया जा रहा है कि प्रधानमंत्री मोदी की इस रैली में महज 10-15 हजार लोग ही पहुंचे थे जबकि इससे पहले उनकी रैली में हजारों से लेकर लाखों लोगों की भीड़ नजर आ चुकी है।

गौरतलब है कि रायबरेली वह कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और पार्टी की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी इसी सीट से लोकसभा चुनाव लड़ती है।

कम हो रही पीएम मोदी की लोकप्रियता

रायबरेली जनसभा की वीडियो सामने आने के बाद सोशल मीडिया पर बीजेपी की काफी किरकिरी हो रही है दरअसल इस साल की शुरुआत से ही बीजेपी और प्रधानमंत्री मोदी की लोकप्रियता कम होती जा रही है।

जिसके लिए बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह काफी चिंता में डूबे हुए हैं और वह लोकसभा चुनाव 2019 के लिए बीजेपी की जीत सुनिश्चित करने के चलते नई रणनीतियों बनाने में जुट गए हैं।

देखें विडियो:-