सत्ता परिवर्तन से पहले अक्सर ऐसे ख़बर आती है की सचिवालय में फाइलें जलाई या फाड़ी जा रही है। विधानसभा चुनाव के वक़्त भी ऐसे कई मामलें सामने आ चुके है।
अब ऐसा ही कुछ हुआ दिल्ली के शास्त्री भवन में, यहाँ आग लगी तो लोग इसे चुनाव से जोड़कर देख रहें है। हालाकिं दमकल विभाग ने साफ़ किया है इस आग में कोई भी फाइलें नहीं जली है।
मगर विपक्षी दल इसपर चुप कहाँ बैठने वाले है, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गाँधी इसपर पहले ही मोदी सरकार पर निशाना साध चुके है। अब राजद ने इस मामले पर लिखा-मोदी जान रहे है वो 23 मई को जा रहे है इसलिए आज दिल्ली के शास्त्री भवन में जहाँ मंत्रालयों के महत्वपूर्ण ज़रूरी काग़ज़ात रखे है उनमें आग लगवाई जा रही है।
मोदी जान रहे है वो 23 मई को जा रहे है इसलिए आज दिल्ली के शास्त्री भवन में जहाँ मंत्रालयों के महत्वपूर्ण ज़रूरी काग़ज़ात रखे है उनमें आग लगवाई जा रही है। https://t.co/O6J5mwy7Zd
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) April 30, 2019
बता दें कि शास्त्री भवन में कई अलग और महत्वपूर्ण मंत्रालयों के दफ्तर हैं। इनमे मानव संसाधन विकास मंत्रालय, कानून मंत्रालय, कंपनी मामलों का मंत्रालय, महिला एवं बाल विकास मंत्रालय और सांस्कृति मंत्रालय अहम हैं।