जैसा कि आप सब जानते हैं कि बीजेपी का गढ़ माने जाने वाले राज्यों में पार्टी की हार से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी काफी परेशान और चिंतित नजर आ रहे हैं। हम आपको बता दें कि बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह मध्य प्रदेश, राजस्थान और छत्तीसगढ़ में बीजेपी की भारी जीत का दावा कर रहे थे।
लेकिन नतीजों के सामने आने के बाद बीजेपी की टाय टाय फिश हो चुकी है। अब बीजेपी लोकसभा चुनाव पर अपनी पूरी जोर आजमाइश लगाने में जुट गई है।
रायबरेली के दौरे पर पहुंचे पीएम मोदी
इसी कड़ी में आज देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तर प्रदेश के रायबरेली के दौरे पर पहुंचे हैं। लेकिन खबर सामने आई है कि प्रधानमंत्री मोदी के दौरे से पहले ही रायबरेली में उनका विरोध शुरू हो गया है।
शहर के कई स्थानों पर मोदी वापस जाओ के पोस्टर लगाए गए हैं। माना जा रहा है कि यह पोस्टर समाजवादी पार्टी और स्वराज अभियान द्वारा शहर के हर कोने में लगाए हैं।
शहर में लगे मोदी वापिस जाओ के पोस्टर
खबर के मुताबिक यह दोनों राजनीतिक दल राज्य में सत्तारूढ़ बीजेपी सरकार के राज में किसानों और युवाओं की हो रही उपेक्षा से नाराज चल रहे हैं। जिसकी वजह से उन्होंने पीएम मोदी के दौरे से पहले शहर में यह पोस्टर लगवाए हालांकि प्रशासन ने कई जगहों से इन पोस्टरों को हटवा दिया है।
कांग्रेस का गढ़ कहा जाता है रायबरेली
इस मामले में एसएसपी शशि शेखर सिंह ने कहा है कि इस मामले में जांच करवाई जाएगी और आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई भी होगी। आपको बता दें कि रायबरेली विपक्षी दल कांग्रेस का गढ़ माना जाता है और यहां पर पीएम मोदी एक रैली को संबोधित करने के लिए पहुंचे थे।
पीएम मोदी की सुरक्षा के किए गए कड़े इंतज़ाम
पीएम मोदी के आने से पहले उनके द्वारा की सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है और एसपीजी ने कार्यक्रम स्थल का जायजा भी ले लिया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी की सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए गए हैं। इस मौके पर उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और प्रदेश के राज्यपाल राम नायक भी वहां पर मौजूद होंगे।