प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शनिवार (2 फरवरी) को पश्चिम बंगाल के ठाकुर नगर में एक रैली को संबोधित किया। रैली में उन्होंने मुख्यमंत्री ममता बनर्जी पर तीखा हमला बोलते हुए उन पर भाजपा कार्यकर्ताओं के खिलाफ हिंसा की साजिश रचने का आरोप लगाया।
उन्होंने दावा किया कि ममता भाजपा पार्टी को मिले लोगों के प्यार के कारण घब`रा गई है। इस वजह से बीजेपी के कार्यकर्ताओं पर हमला किया जा रहा है। हालांकि, अपनी रैली में भगद`ड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गई। कई लोग घायल हो गये। इस वजह से पीएम मोदी को मात्र 14 मिनट में ही अपना भाषण समाप्त करना पड़ा।
ऐसा शायद ही कभी होता है, जब नरेंद्र मोदी अपना भाषण इतनी जल्द समाप्त कर देते हैं। अक्सर वे करीब 45 मिनट तक सभा को संबोधित करते हैं। लेकिन इस बार ऐसा नहीं हो सका। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने बताया कि कई महिलाएं और बच्चे घायल हो गये।
दरअसल जब मोदी मटुआ समुदाय की रैली को संबोधित कर रहे थे तब आयोजन स्थल के बाहर खड़े उनके सैकड़ों समर्थकों ने रैली ग्राउंड के अंदरुनी हिस्से में आने की कोशिश की जिससे भग`दड़ जैसी स्थिति उत्पन्न हो गयी। मोदी ने उन लोगों से अपनी ही जगह पर बने रहने और आगे आने की कोशिश नहीं करने का आह्वान कर भीड़ को शात करने का प्रयास किया।
लेकिन उनके आग्रह का कोई असर नहीं पड़ा एवं समर्थक मंच के सामने खाली जगह में कु`र्सियां फेंकने लगे ताकि अंदरुनी हिस्से में जगह बन पाए जबकि यह जगह महिला समर्थकों के लिए निर्धारित थी। इस हो-हल्ला के बाद मोदी ने अचानक यह कहते हुए अपना भाषण बंद कर दिया कि उन्हें दूसरी रैली में जाना है।
पुलिस अधिकारी के अनुसार भग`दड़ जैसी स्थिति के दौरान कई महिलाएं और बच्चे बेहोश हो गये। उन्हें प्राथमिक उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया। इस घटना से मोदी की पिछले साल की 16 जुलाई की रैली याद आती है जब पश्चिम मिदनापुर जिले में मंच गि`र गया था और कई लोग घायल हो गये थे।
पीएम ने रैली के संबोधन में कहा, “ये दृश्य देखने के बाद अब मुझे समझ आ रहा है कि दीदी हिंसा पर क्यों उतर आयी हैं। वह हमारे लिए आपके प्यार से घबरा गई हैं। यह हमारी शुरूआत है।” बनर्जी के गढ़ में लोकसभा चुनाव के लिए बिगुल बजाते हए मोदी ने अपने राजनीतिक प्रतिद्वंद्वियों पर कृषि कर्ज माफी के जरिए परेशान कृषक समुदाय को गुमराह करने का भी आरोप लगाया।
प्रधानमंत्री ने अपने भाषण के दौरान नागरिकता (संशोधन) विधेयक का भी जिक्र किया जिसमें पाकिस्तान, अफगानिस्तान और बांग्लादेश के उन गैर मुस्लिम अल्पसंख्यकों को नागरिकता देने की मांग की गई है जो धार्मिक उत्पीड़न के कारण अपने देश से भाग गए थे। उन्होंने कहा, “हमने नागरिकता संशोधन विधेयक लाया है। मैं टीएमसी से अपील करता हूं कि वे इस बिल का समर्थन करें और इसे संसद में पास होने दें।”
किसानों, कामकाजी और मध्यम वर्ग के कल्याण के लिए शुक्रवार को पेश किए बजट को ‘‘ऐतिहासिक कदम’’ बताते हुए उन्होंने कहा कि आजादी के बाद इन वर्गों को वर्षों तक नजरअंदाज किया गया। उन्होंने कहा, ‘‘हमने अपने बजट में कदमों की घोषणा की है जिससे 12 करोड़ छोटे किसानों, 30-40 करोड़ कामगारों और तीन करोड़ मध्यम वर्गीय लोगों को फायदा मिलेगा।’’
हालांकि, रैली में भगद`ड़ जैसी स्थिति उत्पन्न होने पर मोदी को भाषण को 14 मिनट में ही ख`त्म करना पड़ा। रैली से पहले प्रधानमंत्री मतुआ ठाकुरबाड़ी गए और समुदाय की नेता और मतुआ महासंघ के संस्थापक हरीशचंद्र ठाकुर की विध`वा बारो मां का आशीर्वाद लिया।
देखें वीडियो:-