AAJ News India – Hindi News, Latest News in Hindi, Breaking News, हिन्दी समाचार

नरेंद्र मोदी पहुंचे दुबई, जानिये किन अहम मुद्दों पर होगी बात

अबू धाबी: हम आपको बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दूसरी बार संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंच चुके हैं, जहां वे कुछ ही वक्त बाद इंडियन कम्युनिटी को संबोधित करेंगे। हम आपको यह भी बता दें कि इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अबु धाबी में रविवार सुबह शहीद स्थल वाहत अल करामा पर जाकर शहीदों को श्रद्धांजली अर्पित की। पीएम मोदी के दो दिवसीय दौरे के दौरान दोनों देशों के बीच कुल 14 समझौते होने की संभावना है।

इसके अलावा आज ही पीएम मोदी अबू धाबी में पहले हिंदू मंदिर के निर्माण की आधारशिला रखेंगे। वर्षों से अबू धाबी में रह रहे भारतीय लोग इस मंदिर की स्थापना का प्रयास अर्से से कर रहे हैं। बता दें कि दोनों देशों के बीच स्पेस टेक्नोलॉजी, स्किल डेवलपमेंट, वित्तीय मसलों और सुरक्षा संबंधी मामलों को लेकर होने वाले इन समझौतों पर दोनों देशों की नजरें टिकी हुई हैं।

दोनों देशों के बीच आतंकवाद के खिलाफ लड़ने में एक अहम समझौता होने वाला है। इसके अलावा दोनों देश फाइनेंसियल इंटेलिजेंस भी साझा करेंगे, जिससे हवाला, मनी लॉन्ड्रिंग और टेरर फंडिंग को रोकने में अहम कामयाबी मिल सकती है। दुबई में पीएम मोदी गवर्नमेंट समिट को भी संबोधित करेंगे, जिसमें वे डिवेलपमेंट और टेक्नोलॉजी से जुड़े आइडिया शेयर करेंगे।