जैसा कि आप सब जानते हैं कि हमारे देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नमो ऐप, सोशल मीडिया, मन की बात जैसे कार्यकर्मों के द्वारा जनता से रूबरु होते रहते हैं. आपको बता दें कि इन सारे माध्यमों से नरेंद्र मोदी अपनी बात लोगों तक पहुंचाते रहे हैं और साथ में लोगों से सुझाव भी मांगते रहे हैं.
आपको बता दें कि इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लोगों से सुझाव मांगना काफी महंगा पड़ गया. उन्हें लोगों ने सोशल मीडिया पर जमकर ट्रोल किया.
What are your thoughts and ideas for my 15th August speech?
Share them with me on a specially created forum on the Narendra Modi App.
You can also share them on MyGov. https://t.co/BJMCEeisne
I look forward to receiving your fruitful inputs in the coming days.
— Narendra Modi (@narendramodi) July 31, 2018
For God sake, please don’t lie in 15th August speech at least. That’s my input.
— Biswa (@biswap_in) July 31, 2018
बता दें कि पीएम मोदी ने ट्विट करके लोगों से 15 अगस्त के भाषण को लेकर सुझाव मांगा है. प्रधानमंत्री मोदी ने ट्वीट करते हुए लिखा है- ‘ 15 के भाषण को लेकर आपके क्या विचार और आइडिया हैं. उन्हें मेरे साथ खासतौर नरेंद्र मोदी ऐप पर साझा करें. आप www.mygov.in पर भी अपने सुझाव शेयर कर सकते हैं. मैं आपके सुझावों के मिलने का इंतजार करुंगा.
At least don’t launch series of new schemes from the podium
— Bibhuti Charan Rout (@bibhuti_rocks) July 31, 2018
प्रधानमंत्री द्वारा ट्वीट करने के बाद लोगों ने अपनी-अपनी प्रतिक्रिया देते हुए उन्हें सुझाव भी दिये और कुछ लोगों ने उन्हें ट्रोल भी करना शुरू कर दिया. बिश्वा नाम के एक यूजर ने पीएम मोदी के ट्वीट पर रिप्लाई करते हुए लिखा है- ‘भगवान के लिए कम से कम उस दिन झूठ ना बोले.’ विभूति चरण राउत ने लिखा है- ‘पोडियम से कम से कम मंच से नई योजनाओं की श्रृंखला शुरू नहीं करें.’
Announcement regarding resignation!
— SoulCONGRESS (@CongressALL) July 31, 2018
वहीं कांग्रेस को सपोर्ट करती एक अकाउंट, जिसका यूजर नाम सोल कांग्रेस है. उससे लिखा गया है- ‘अपनी इस्तीफे को लेकर घोषणा कर दीजिए.’ ईश्वर दूबे भाजपा नाम के ट्विटर हैंडल से लिखा गया है- ‘सम्मानित प्रधानमंत्री श्री मोदी जी 15 अगस्त को आप अपना संदेश भारत के सभी जाति धर्मों के लोगों को लिए पढ़ें. प्रत्येक व्यक्ति अपने परिवार की देखभाल करता है जो परिवार की रक्षा करता है, वैसे ही,भारत को आप अपने घर की तरह समझे और भारत को स्वर्ण भारत बनाएं.’
Respected Prime Minister Shri Modi Ji on August 15th you deliver this message to the people of all caste religions of India, as every person is the carer of his family who protects the family, in the same way, understanding India as your home and making India a Golden India..
— ईश्वर दुबे भाजपा (@Ishwardubey) July 31, 2018
बता दें कि, पीएम मोदी ने पिछले साल भी लोगों से सोशल मीडिया के जरिए पंद्रह अगस्त के भाषण के लिए सुझाव मांगा था. इस बार 15 अगस्त को लाल किले से दिया जाने वाला भाषण पीएम नरेंद्र मोदी के कार्यकाल का आखिरी भाषण होगा. मोदी सरकार के कार्यकाल का आखिरी भाषण होने की वजह से लोगों में अभी से उत्सुकता बनी हुई है. साथ ही मोदी सरकार भी इस भाषण को लेकर अपनी तैयारी शुरू कर दी है.