जैसा कि आप सब जानते हैं कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अक्सर अपने विदेश दौरों के कारण विपक्षी दलों के निशाने पर रहते हैं। आपको बता दें कि विपक्षी दल विदेश दौरे के दौरान होने वाले खर्च को लेकर पीएम मोदी पर हमला करते हैं।
वहीं, खबर आ रही है कि पीएम मोदी के विदेश दौरों पर साढ़े चार साल में करीब 2000 करोड़ (280 मिलियन डॉलर) खर्च हुए हैं। ब्लूमबर्ग की रिपोर्ट के अनुसार, विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा में एक सवाल के जवाब में ये जानकारी दी है।
84 बार किया विदेश दौरा
विदेश मंत्रालय द्वारा बताया गया है कि इस दौरान पीएम मोदी ने 84 बार विदेश दौरा किया। हालांकि प्रधानमंत्री की विदेश यात्रा के दौरान सबसे अधिक खर्च एयर इंडिया वन के रखरखाव और सुरक्षित हॉटलाइन स्थापित करने में हुआ।
मई 2014 में प्रधानमंत्री बनने के बाद नरेंद्र मोदी का जापान से विदेशी दौरा शुरू हुआ था। जापान में उन्होंने पीएम शिंजो आबे से मुलाकात की थी।
5 बार अमेरिका के दौरे पर गए
वे कई बार अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और आबे से मुलाकात कर चुके हैं। चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग से भी पीएम मोदी की कई बार मुलाकात हुई है।
साल 2016 में नोटबंदी के बाद पीएम मोदी के दौरे पर विपक्ष ने सवाल भी उठाए थे। पीएम मोदी जापान के दौरे पर गए थे, तब विपक्ष ने आलोचना करते हुए कहा था कि लोगों के पास पैसे नहीं है और पीएम विदेश दौरा कर रहे हैं।
विदेश राज्यमंत्री वीके सिंह ने राज्यसभा सांसद के सवाल पर दिया जवाब
राज्यसभा सांसद बिनोय विस्वम ने पीएम के विदेश दौरे पर होने वाले खर्च पर सवाल पूछा था। पीएम मोदी ने जिन बड़े देशों का दौरा किया है उनमें अमेरिका, जापान, चीन, जर्मनी, रूस और ब्रिटेन शामिल हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 5 बार अमेरिका का दौरा किया है, जबकि तीन बार फ्रांस, जर्मनी, रूस की यात्रा पर गए हैं।